बिहार में आरजेडी नेता की हत्या, अपराधियों ने घर के पास ही मारी गोली, इलाके में हड़कंप

वैशाली में आरजेडी नेता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना जिले के पातेपुर प्रखंड क्षेत्र का है। जहां गुरुवार की देर रात राजद के जिला महासचिव को उनके घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी।

बिहार में आरजेडी नेता की हत्या, अपराधियों ने घर के पास ही मारी गोली, इलाके में हड़कंप
Image Slider
Image Slider
Image Slider

VAISHALI: बिहार में अपराधियों का बोलबाला सिर चढ़कर बोल रहा है और इसे कम करने की कवायद में जुटी प्रदेश की पुलिस नाकाम दिख रही है। प्रत्येक अपराधी अपराधिक घटनाओं को बड़े आराम से अंजाम दे रहे हैं और मौज काट रहे हैं। ताजा मामला वैशाली जिले से सामने आया है, जहां आरजेडी नेता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना जिले के पातेपुर प्रखंड क्षेत्र का है। जहां गुरुवार की देर रात राजद के जिला महासचिव मैनेजर साहनी को उनके घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने आक्रोश प्रकट करते हुए शव को रखकर ताजपुर महुआ मुख्य मार्ग पर बहुआरा चौक पर जाम कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने मैनेजर साहनी की हत्या को घर से कुछ दूरी पर अंजाम दिया। और फिर फरार हो गए। इतना ही नहीं इससे पहले भी कई बार राजद नेता पर हमले की कोशिश की गई थी और घर पर फायरिंग हुई थी। हत्या की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना महिसौर थाना क्षेत्र के अजीजपुर चांदे पंचायत इलाके की है।