मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह बीच चौराहे पर अपराधियों ने युवक को ठोका, घटना के बाद भारी बवाल

बिहार के मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बुधवार की सुबह-सुबह अपराधियों ने एक युवक को बीच चौराहे पर गोलियों से भून डाला। गोलियों की आवाज सुनते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई...

मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह बीच चौराहे पर अपराधियों ने युवक को ठोका, घटना के बाद भारी बवाल
Image Slider
Image Slider
Image Slider

MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बुधवार की सुबह-सुबह अपराधियों ने एक युवक को बीच चौराहे पर गोलियों से भून डाला। गोलियों की आवाज सुनते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे। घटना शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है।

मृतक की पहचान मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामराजी मोहल्ला निवासी अफरोज खत्री के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार मृतक के भाई का रामबाग चौक पर मटन की दुकान है। अफरोज खत्री का रोज इस दुकान में आना-जाना होता था। रोज की तरह बुधवार की सुबह दुकान आ रहा था, इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

वहीं बीच शहर में सुबह-सुबह हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों ने घटना के विरोध में अगजनी कर सड़क जाम कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है, फिर भी लोग शांत नहीं हो रहे हैं। लोगों ने रामबाग चौक की सभी दुकानों को बंद करा रहे हैं। बवाल को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

युवक की हत्या क्यों की गई, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। मिठनपुरा थाने की पुलिस परिजनों से घटना की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। मीठनपुरा थानेदार राकेश कुमार ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।