ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. ने सारण में मारा बड़ा छापा, बड़ी-बड़ी कंपनियों के लाखों का नकली माल बरामद

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। सारण के दरियापुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर सिवाना गांव स्थित अरुण राय के मकान में ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने छापा मारा है।

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. ने सारण में मारा बड़ा छापा, बड़ी-बड़ी कंपनियों के लाखों का नकली माल बरामद

SARAN: ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। सारण के दरियापुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर सिवाना गांव स्थित अरुण राय के मकान में ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने छापा मारा है। जहां से बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली प्रोडक्ट बरामद किए हैं। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। बरामद किए गए नकली प्रोडक्ट्स में रेकिट बेंकिजर लि. (Reckitt Benckiser Ltd.), हिमालय वेल्नेस (Himalya Wellness), ज़ाइडस वेलनेस(Zydus Wellsnes), पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड(pidilite industries limited) और सिपला लि.(Cipla Ltd.) जैसी बड़ी कंपनियों के नकली प्रोडक्ट्स शामिल है। ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम और दरियापुर थाने की गश्ती दल पुलिस ने संयुक्त रुप से इस छापेमारी को अंजाम दिया है।

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर सैय्यद मुस्तुफा हुसैन ने बताया कि ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम कोगुप्त सूचना मिली थी कि सारण जिले के शीतलपुर सिवाना गांव स्थित अरुण राय-पिता- स्व. साहेब राय की दो मंजिला मकान के निचले तल्ले पर अवैध रुप से बड़ी-बड़ी कंपनियों के नकली प्रोडक्ट्स को भारी मात्रा में स्टॉक कर बाजार में खुलेआम सप्लाई किया जा रहा है। जिसके बाद ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम उक्त स्थान पर पहुंची और सूचना को सही पाया। जिसके बाद ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने दरियापुर थाने को मामले की सूचना दी। दरियापुर थाने के आदेश पर दरियापुर थाने की गश्ती दल की पुलिस और ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने संयुक्त रुप से अरुण राय के मकान पर छापा मारा। जहां से लाखों रुपयों के अवैध तरीके से स्टॉक किए बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट्स बरामद किए गए।

सैय्यद मुस्तुफा हुसैन ने आगे बताया छापेमारी के दौरान मौके से मुख्य नकलची अरुण राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे थाने लेकर आई है। जहां शुरुआती पूछताछ में अरुण राय ने कबूला है कि देश की राजधानी दिल्ली समेत बंगाल से नकली प्रोडक्ट्स मंगाया करता था और मार्केट में खुलेआम बड़े बड़े ब्रांड्स के नकली प्रोडक्ट्स बेचा करता था और मोटा पैसा कमाता था। वहीं पुलिस अरुण राय का पूरा नेटवर्क खंगालने में जुटी हुई है।

बताते चलें कि छापेमारी के दौरान ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. और दरियापुर थाने के द्वारा बरामद की गई नकली प्रोडक्ट्स की कीमत लाखों में बताई जा रही है। दरियापुर थाने की पुलिस ने मौके से बरामद लाखों की नकली प्रोडक्ट्स को जब्त कर थाने ले गई है। वहीं पुलिस की गिरफ्त में अरुण राय से पूछताछ जारी है और उसके गिरोह के और नकलचियों के बारे में पुलिस जानकारी निकालने की कोशिश में लगी हुई है।