पटना सिटी में ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम का बड़ा छापा, प्रिंटिंग प्रेस की आड़ में चालू बड़े ब्रांड्स के नकली रैपर की छपाई का किया भंडाफोड़, करोड़ों का माल बरामद

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम को मंगलवार(26 दिसंबर) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी नगला के संग्राम चक में छापेमारी कर ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने कई बड़े ब्रांड्स के नकली रैपर को पकड़ा हैं...

पटना सिटी में ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम का बड़ा छापा, प्रिंटिंग प्रेस की आड़ में चालू बड़े ब्रांड्स के नकली रैपर की छपाई का किया भंडाफोड़, करोड़ों का माल बरामद
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA/PATNA CITY: ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम को मंगलवार(26 दिसंबर) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी नगला के संग्राम चक में छापेमारी कर ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने कई बड़े ब्रांड्स के नकली रैपर को पकड़ा हैं। पकड़े गए रैपर की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

आपको बता दें कि किराए की दुकान लेकर प्रिंटिंग प्रेस की आड़ में ब्रांडेड कंपनियों के रैपर बनाने का खेल चालू था। दुकान में छापेमारी के दौरान सिप्ला, डिटॉल फेविकोल एसएच, हिमालया, रेकिट बेंकिजर समेत दर्जनों बड़ी कंपनियों के करोड़ों रुपयों के नकली स्टीकर मिले हैं। वहीं दुकान में कंप्यूटर सिस्टम के साथ-साथ कई तरह के कलर, डाई भी मिला है। वहीं मौके से संचालक को पकड़ लिया गया है। जिसका नाम राजीव कुमार है जो दानापुर के रहने वाले बताया जा रहा है। ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में मालसलामी थाना के सहयोग से यह संयुक्त छापा मारा है।

ब्रांड प्रोटेक्श सर्विसेज प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर मुस्तुफा हुसैन ने बताया कि बीते कुछ दिनों पहले हमारी टीम ने गया के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में रेड मारी थी। जहां से हमें पटना सिटी से नकली स्टीकरों की सप्लाई की लीड मिली थी। जिसके बाद हमारी टीम ने गहरी जांच शुरु की, जिसमें यह पता चला की पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी नगला में बड़े-बड़े ब्रांडों के नकली स्टीकरों की छपाई का काम चालू है। जिसके बाद ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम और मजिस्ट्रेट के साथ मालसलामी थानाध्यक्ष ने संयुक्त छापेमारी की है। जिसमें करोड़ों रुपयों के मूल्यों के नकली रैपर, डाई, प्लेट, कंप्यूटर, कलर, प्रिंटर समेत नकली स्टीकर बनाने वाली कई सामानें बरामद हुई हैं।

मौके से बरामद कंपनियों के नकली स्टीकरों को लेकर मुस्तुफा हुसैन ने बताया कि इसमें एल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड, सिप्ला कंपनी का एस्थैलिन सिरप, पिडिलाइट का फेविक्विक, फेविकॉल एसएच, आईटीसी लि. का निमाईल, रेकिट बेंकिजर समेत दर्जनों बड़ी कंपनियों के नकली स्टीकर बरामद किए गए हैं।

वहीं नकलचियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए मुस्तुफा हुसैन ने कहा कि हमारी टीम ऐसे नकलचियों के आगे का सोर्स पता करने में जुट गई है। किसी भी हालत में ऐसे नकलचियों और उनके आकाओं को नहीं बख्शा जाएगा।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट