रफ्तार का कहर: कटिहार में बीपीएससी शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत, ड्यूटी से लौटने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

कटिहार में तेज रफ्तार ने एक बार फिर एक घर के चिराग को बुझाया है। ताजा मामला कोढ़ा थाना क्षेत्र का है, जहां गेराबारी-कटिहार मुख्य सड़क मार्ग एन एच 81 पर कोलासी पुल के पास सड़क दुर्घटना में एक माध्यमिक स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई।

रफ्तार का कहर: कटिहार में बीपीएससी शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत, ड्यूटी से लौटने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

KATIHAR: जिले में तेज रफ्तार ने एक बार फिर एक घर के चिराग को बुझाया है। ताजा मामला कोढ़ा थाना क्षेत्र का है, जहां गेराबारी-कटिहार मुख्य सड़क मार्ग एन एच 81 पर कोलासी पुल के पास सड़क दुर्घटना में एक माध्यमिक स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई। घटना सोमवार की है, जब शिक्षक स्कूल से अपने घर लौट रहे थे। मृतक गेराबाडी से कटिहार की तरफ जा रहा था, जबकि अज्ञात वाहन कटिहार की तरफ से आ रहा तभी दोनों के बीच टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार की घटनास्थल पर ही युवक की मृत्यु हो गई।

मृत शिक्षक की पहचान आशुतोष कौशल के रूप में की गई है। वह कोढ़ा माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत थे। बताया जाता है कि कोलासी पुल के अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

बताते चलें कि हाल ही जारी हुए बीपीएससी शिक्षक परीक्षा में उन्होंने कामयाबी हासिल की थी। जिसके बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। लेकिन ये खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकी। वहीं घटना के कारण पूरे शिक्षक समुदाय और बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों में मातम का माहौल है।