ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को फतुहा में मिली बड़ी सफलता, जिंदल कंपनी के लाखों रुपयों के नकली टीन शेड बरामद
ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में स्थित सुनील करकट हाउस में ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने छापेमारी की है। जहां से जिंदल कंपनी जैसे बड़े ब्रांड के नाम से बनाए जा रहे नकली टीन शेड को बरामद किया है।
PATNA CITY/PATNA: ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में स्थित सुनील करकट हाउस में ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने छापेमारी की है। जहां से जिंदल कंपनी जैसे बड़े ब्रांड के नाम से बनाए जा रहे नकली टीन शेड को बरामद किया है। बरामद किए गए नकली टीन शेड की कीमत लाखों में बताई जा रही है। ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम और फतुहा थाने की पुलिस ने सुनील करकट हाउस के गोदाम और एक दुकान पर संयुक्त रुप से इस छापेमारी को अंजाम दिया है।
आपको बता दें कि ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम को देखते ही पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर मुस्तुफा हुसैन ने बताया कि फतुहा बाजार में जिंदल कंपनी जैसे बड़े ब्रांड के नाम पर नकली टीन शेड बनाए जाने और उसे बेचकर मोटा पैसा कमाये जाने की सूचना पिछले कई दिनों से टीम को मिल रही थी। ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम सुनील करकट हाउस पर नजर बनाए हुए थी। जिसके बाद हमने इसकी सूचना पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा को दी। एसएसपी के निर्देश पर फतुहा थाने से पुलिस की एक टीम को ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. साथ छापेमारी के लिए भेजा गया। जहां मौके से दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें एक नकलची का नाम मंटू है तो वहीं दूसरे का नाम सुनील है। बता दें कि मौके से बरामद हुए नकली टीन शेड की कीमत 15 लाख रुपये बतायी जा रही है।
बताते चलें कि छापेमारी के दौरान ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. और फतुहा थाने के द्वारा बरामद किए नकली टीन शेडों को फतुहा पुलिस थाने लेकर आई है। वहीं पुलिस की गिरफ्त में आए मंटू और सुनील से पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस पदाधिकारी की पूछताछ में मंटू कुमार ने बताया कि सभी नकली टीन शेड बाईपास रोड स्थित तिरुपती स्टील से मंगवाया करता था। जिसके बाद तिरुपती स्टील एवं अन्य के खिलाफ एफआईआर संख्या 310/24 थाने में दर्ज कराया गया है। जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट