धनकुबेर निकला बहुचर्चित टॉपर घोटाले का किंगपिन बच्चा राय, घर और आवास से मिले 3 करोड़ कैश, कई जमीन के कागजात भी...

बिहार में साल 2016 हुए फेमस टॉपर घोटाले कांड का किंगपिन बच्चा राय अब ईडी के शिकंजे में कसता जा रहा है। बीते शनिवार(9दिसंबर) को बच्चा के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था, ईडी को बच्चा राय के आवास और शिक्षण संस्थानों से तीन करोड़ कैश मिले हैं...

धनकुबेर निकला बहुचर्चित टॉपर घोटाले का किंगपिन बच्चा राय, घर और आवास से मिले 3 करोड़ कैश, कई जमीन के कागजात भी...

VAISHALI: बिहार में साल 2016 हुए फेमस टॉपर घोटाले कांड का किंगपिन बच्चा राय अब ईडी के शिकंजे में कसता जा रहा है। बीते शनिवार(9दिसंबर) को बच्चा के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था। ईडी ने कल नोट गिनने की मशीनें मंगाई थी, जिसके ढेरों कैश मिलने का अनुमान लगाया गया था। लेकिन कल कुछ भी साफ नहीं हो पाया था। लेकिन अब तस्वीरें साफ हो गईं है। ईडी को बच्चा राय के आवास और शिक्षण संस्थानों से तीन करोड़ कैश मिले हैं। इसके साथ ही कई स्थानों पर संपत्ति से जुड़े सौ से ज्यादा दस्तावेज बरामद हुए हैं।

आपको बता दें कि वैशाली जिले में भगवानपुर के पास विशुनराय महाविद्यालय, विशुन राय राजदेव ट्रेनिंग कॉलेज और कीरतपुर गांव में मौजूद आवास पर शनिवार की सुबह से सघन छापेमारी शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी रही। इनके ठिकानों से कुल कितना नगद मिला है, इसकी सटीक जानकारी छापेमारी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मिल पाएगी। परंतु कई बैग और अनेक स्थानों पर रखे इन नोटों को गिनने के लिए मशीन तक मंगवानी पड़ी। बरामद दस्तावेजों में बड़ी संख्या में वैशाली में कई स्थानों के अलावा पटना, दिल्ली, कोलकाता समेत अन्य शहरों में जमीन के प्लॉट के कागजात शामिल हैं। इनकी जांच पूरी होने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। माना जा रहा है कि वह मनी लॉन्ड्रिंग में भी संलिप्त है।

छापेमारी के दौरान बरामद दस्तावेजों में बड़ी संख्या में अनियमितता से जुड़े कागजात भी शामिल हैं। इसमें दाखिला में गलत तरीके से राशि लेने और वास्तविक से कम राशि वाली कई रसीद मिली हैं। कॉलेज एवं कई कोर्स से संबंधित एफिलिएशन से जुड़े दस्तावेज मिले हैं, जिनकी फिलहाल जांच चल रही है। ईडी की टीम इन सभी बरामद दस्तावेज की गहन तफ्तीश करने में जुटी है। इसके बाद कई तरह के खुलासे होने की संभावना है। इस दौरान निवेश से संबंधित भी कई दस्तावेज भी मिले हैं। टॉपर्स घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी बच्चा राय की कई चल एवं अचल संपत्ति को सितंबर 2018 में ही जब्त कर चुकी है।