बिहार के डॉक्टर की प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी के दौरान मौत, रेलवे ने लगाई थी ड्यूटी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बिहार के लिए मनहूस खबर सामने आ रही है, जहां महाकुंभ में लगी ड्यूटी निभाने के दौरान समस्तीपुर रेलवे अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक रंजन की मौत हो गई।

बिहार के डॉक्टर की प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी के दौरान मौत, रेलवे ने लगाई थी ड्यूटी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

SAMASTIPUR: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बिहार के लिए मनहूस खबर सामने आ रही है, जहां महाकुंभ में लगी ड्यूटी निभाने के दौरान समस्तीपुर रेलवे अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक रंजन की मौत हो गई। उनकी अचानक से तबियत बिगड़ने की बातें सामने आ रही है।

बताया जाता है कि डॉक्टर अभिषेक रंजन समस्तीपुर के रेलवे अस्पताल में कार्यरत थे. वह जिले के उजियारपुर प्रखंड के सातनपुर के रहने वाले थे. डॉक्टर अभिषेक के निधन से उनके परिवार समेत पूरे इलाके में मातम का माहौल छा गया है.

जानकारी के अनुसार प्रयागराज में रविवार को अचानक अभिषेक की तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें वहां के अस्पताल में एडमिट किया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

समस्तीपुर सीएमएस डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 2024 में पदस्थापित हुए थे. डॉ. अभिषेक रंजन कॉट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिसनर थे. उनकी कुंभ में ड्यूटी लगाई गई थी. 26 जनवरी से 5 फरवरी तक उनकी ड्यूटी थी. रविवार से उनकी ड्यूटी शुरू हो रही थी. सुबह वहां के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया, वो नहीं रहे. 2024 में पदस्थापित हुए थे.

समस्तीपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुनील कुमार की मानें तो डॉ अभिषेक बीते वर्ष जुलाई से रेलवे अस्पताल में पदस्थापित थे. उनकी कुंभ को लेकर प्रयागराज में रेलवे की ओर से 26 जनवरी से 5 फरवरी तक ड्यूटी लगाई गई थी.