PMCH बनने जा रहा विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल, CM नीतीश ने राज्य को दिया बड़ी सौगात...
इस परियोजना के उद्घाटन के साथ ही पटना का पीएमसीएच दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बन गया है. इसके साथ ही कई सुविधायें बढ़ जायेगी. इसमें 250 करोड़ रूपये ग्रीन ग्रिड पर खर्च हो रहा है. इसके साथ ही नये आधुनिक भवन में ब्लड बैंक की सुविधा शुरू हो रही है. एक ही छत के नीचे थैलेसीमिया, हेमोफीलिया और एचआईवी संक्रमितों को पूरी तरह से नि:शुल्क ब्लड की सुविधा मिलेगी.
PATNA : राजधानी पटना का पीएमसीएच विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है. इसके लिए अस्पताल का पुनर्विकास किया जा रहा है और इस पुनर्विकास योजना के तहत 903.50 करोड़ की लागत से विभिन्न भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास मुख़्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. आज पीएमसीएच परिसर में इसके लिए समारोह का आयोजन किया गया.
बता दें, इस परियोजना के उद्घाटन के साथ ही पटना का पीएमसीएच दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बन गया है. इसके साथ ही कई सुविधायें बढ़ जायेगी. इसमें 250 करोड़ रूपये ग्रीन ग्रिड पर खर्च हो रहा है. इसके साथ ही नये आधुनिक भवन में ब्लड बैंक की सुविधा शुरू हो रही है. एक ही छत के नीचे थैलेसीमिया, हेमोफीलिया और एचआईवी संक्रमितों को पूरी तरह से नि:शुल्क ब्लड की सुविधा मिलेगी.
इसके अलावा गायनी,कैंसर,इएनटी को छोड़कर 20 विभाग की नये बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा रहा है. छात्राओं के लिए नये छात्रावास का भी उद्घाटन किया गया है. इसके साथ ही 750 वाहनों के पार्किंग की सुविधा का व्यवस्था किया जा रहा हैं. इस समारोह में शामिल होकर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
वही, इस मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ ही ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक अरूण कुमार सिन्हा और नितिन नवीन भी मौजूद रहे. इस अवसर राज्य के 214 परियोजनाओं का लोकार्पण और 17 परियोजनाओं का शिलान्यास सीएम नीतीश द्वारा किया गया.