बजट सत्र खत्म होते ही विदेश के लिए रवाना हो रहे सीएम नीतीश कुमार, 6 दिनों तक यूरोपिय देशो का करेंगे दौरा ...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बजट सत्र के बाद 6 दिवसीय दौरे पर यूरोप जाएंगे. उनके साथ राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा और कुछ अधिकारी भी विदेश जाएंगे. वही, मुख्यमंत्री आगामी 4 मार्च से लेकर 10 मार्च तक यूरोप की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वे स्कॉटलैंड के साथ साथ अन्य यूरोपिय देशों का दौरा करेंगे.

बजट सत्र खत्म होते ही विदेश के लिए रवाना हो रहे सीएम नीतीश कुमार, 6 दिनों तक यूरोपिय देशो का करेंगे दौरा ...

PATNA: कल यानी एक मार्च को बिहार विधानमंडल का बजट सत्र खत्म हो जाएगा. बजट सत्र के खत्म होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विदेश दौरे पर रवाना हो जाएंगे. वही, विदेश दौरे से पहले मुख्यमंत्री पटना स्थित पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे और अपने पासपोर्ट का रिन्यूवल कराया. इस दौरान सीएम नीतीश के साथ एक प्रतिनिधि मंडल भी रहेगा.

बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बजट सत्र के बाद 6 दिवसीय दौरे पर यूरोप जाएंगे. उनके साथ राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा और कुछ अधिकारी भी विदेश जाएंगे. वही, मुख्यमंत्री आगामी 4 मार्च से लेकर 10 मार्च तक यूरोप की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वे स्कॉटलैंड के साथ साथ अन्य यूरोपिय देशों का दौरा करेंगे.

मालूम हो की, मुख्यमंत्री यूके में आधुनिक तरीके से बन रहे साइंस सिटी का भी जायजा लेंगे. यूरोप में करीब एक हफ्ता रहने के बाद मुख्यमंत्री वापस बिहार लौट आएंगे. इसे लेकर सीएम आज पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने पासपोर्ट का रिनुअल करा लिया है.