पटना जीरो माइल पर बस ने मारी पलटी, ड्राइवर-खलासी की हालत गंभीर, कई यात्री घायल
इस वक्त की बड़ी खबर पटना सिटी से सामने आ रही है, जहां बैरिया बस स्टैंड से निकलकर मुजफ्फरपुर मोतिहारी के लिए जाने वाली ओम साईं राम बस का अनियंत्रण होकर पलट गई...
PATNA CITY/PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना सिटी से सामने आ रही है, जहां बैरिया बस स्टैंड से निकलकर मुजफ्फरपुर-मोतिहारी के लिए जाने वाली ओम साईं राम बस ने अनियंत्रण होकर पलटी मार दी। जिसमें बस पर सवार कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

बताया जाता है कि बस की अगले हिस्से का चक्का निकल गया और बस ने पलटी मार दी। आपको बता दें कि बस में कुल 15 लोग सवार थे। ड्राइवर और खलासी की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं कई यात्री घायल बताएं जा रहे हैं। स्थानियों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला जा रहा है और सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ट्रैफिक डीएसपी सोनू कुमार राय ने मोर्चा संभाला। घटना को लेकर डीएसपी ने बताया कि बस बैरिया बस स्टैंड से मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के लिए जा रही थी। बस में कुल 15 यात्री सवार थे। बस के ड्राइवर और खलासी की हालत गंभीर है, जिसे तुरंत इलाज के अस्पताल भेजा गया है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट
pranavprakash012345