प. बंगाल से चोरी एक करोड़ 33 लाख के मोबाइल का कनेक्शन पटना से जुड़ा, हरिनिवास से एसटीएफ ने दो को उठाया

राजधानी में पश्चिम बंगाल एसटीएफ और बिहार एसटीएफ ने कोतवाली पुलिस के सहयोग से बड़ी करवाई की है। दो लोगों को एसटीएफ ने कोतवाली थाने की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है।

प. बंगाल से चोरी एक करोड़ 33 लाख के मोबाइल का कनेक्शन पटना से जुड़ा, हरिनिवास से एसटीएफ ने दो को उठाया

PATNA : राजधानी में पश्चिम बंगाल एसटीएफ और बिहार एसटीएफ ने कोतवाली पुलिस के सहयोग से बड़ी करवाई की है। दो लोगों को एसटीएफ ने कोतवाली थाने की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों बंगाल में फ्लिपकार्ट के कंटेनर से एक करोड़ 33 लाख की कीमती मोबाइलों की चोरी का मामला दर्ज कराया गया था, जिसके बाद बंगाल एसटीएफ की टीम इसकी छानबीन कर रही थी।

 जांच के दौरान चोरी के मोबाइलों को ट्रैक किया गया तो लोकेशन बिहार के पटना में मिला। बंगाल एसटीएफ ने बिना देर किए बिहार पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित हरिनिवास कॉम्प्लेक्स के सगुण इंटरप्राइजेज में बंगाल एसटीएफ और बिहार एसटीएफ ने कोतवाली थाना पुलिस के सहयोग से सगुण इंटरप्राइजेज दुकान में छापेमारी की, जहां से दो लोगों की गिरफ्तार किया गया है। 

दुकान से चोरी गया फ्लिपकार्ट कंटेनर का मोबाइल भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस ने दुकान को सील कर दिया है और गिरफ्तार आरोपितों को पूछताछ के लिए पश्चिम बंगाल ले गई है। पुलिस अब इन आरोपितों से पूछताछ के बाद पता लगाएगी कि आखिर ये माल उनके पास कैसे पहुंचा? किन-किन लोगों ने पश्चिम बंगाल में इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया? साथ ही, एसटीएफ यह भी पता लगाएगी कि लूट की मोबाइल पटना में कहां-कहां खपाया गया है। पुलिस को आशंका है कि हरिनिवास कॉम्प्लेक्स के अन्य दुकानदारों को भी पश्चिम बंगाल से चुराया गया माल बेचा गया है। अब पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद एकबार फिर बड़ी कार्रवाई कर सकती है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट