लोकसभा चुनाव और होली पर्व को लेकर नवादा जिला प्रशासन अलर्ट, वाहनों की हो रही सघन जांच

नवादा में होने वाले लोकसभा के पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने तथा होली पर्व क़ो नशामुक्त रखने क़े लिए नवादा जिला जिला प्रशासन अलर्ट मोड में हैं।

लोकसभा चुनाव और होली पर्व को लेकर नवादा जिला प्रशासन अलर्ट, वाहनों की हो रही सघन जांच

NAWADA: नवादा में होने वाले लोकसभा के पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने तथा होली पर्व क़ो नशामुक्त रखने क़े लिए नवादा जिला जिला प्रशासन अलर्ट मोड में हैं। झारखंड क़े रास्ते नवादा आने वाले तमाम बिहार-झारखंड़ सीमा पर पुलिस की तैनाती किया गया है, जो नियमित रूप से सर्च अभियान चला रहे हैं। सर्च अभियान से जहां गैरकानूनी ढंग से कारोबार करने वालों लोगों में हड़कंप देखा जा रहा वहीं शराब माफियाओं एवं शराबियों में भी भय व्याप्त हो गया है।

गौरतलब हो कि नवादा जिला के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से सटे झारखंड सीमावर्ती इलाका दर्शन नाला बॉर्डर पर लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस को तैनात किया गया। झारखंड की ओर से आने वाले सभी तरह के वाहनों को रोककर पुलिस द्वारा तलाशी ली जा रही है। वाहन चेकिंग में खासकर शराब और शराबियों की धरपकड़ की जा रही है। साथ ही साथ वाहन की कागजात की जांच पड़ताल की जा रही है। ठीक इसी तरह रजौली क़े पास बिहार - झारखंड सीमा पर पुलिस लगातार वाहनों का सर्च अभियान चला रहे हैं । जिससे शराब कारोबारियो और शराबियों पर नकेल कसा जा रहा है। बता दें कि नवादा में लोकसभा चुनाव पहले चरण में हैं ,जिसका नॉमिनेशन भी 20 मार्च से शुरू है और इसी माह होली का पर्व भी है । ऐसे में शराब कारोबारी शराब का खेप झारखंड क़े रास्ते नवादा में लाकर खपाने की कोशिश किया जा रहा है ।हालांकि पुलिसिया कार्रवाई क़े बाद दर्जनों वाहनों शराब क़े साथ जप्त किया गया है और शराब कारोबार से जुड़े लोग तथा शराबी की गिरफ्तारी किया गया है।

गोविंदपुर एएसआई सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के दिशानिर्देश के अनुसार दर्शन नाला पर वाहन चेकिंग किया जा रहा है, जिसमें उत्पाद पुलिस थाना क़े अलावे कई विभाग के पुलिसकर्मी -प्रशासन तैनात है। उन्होंने बताया कि उत्पाद पुलिसकर्मी झारखंड से आने वाले सभी वाहनों को रोककर जांच किया जा रहा है एवं यात्रियों को  ब्रेथ एनालाजर लगाया जा रहा है,शराब क़े सेवन करने का पता चल सके । इस दौरान आज सात शराबी को गिरफ्तार भी किया है। सभी शराबियों को हिरासत में लिया गया है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट