बिहार में पिता ने पढ़ाई के लिए डांटा तो चलती ट्रेन के आगे कूदकर बेटे ने दे दी जान

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के मसौढ़ी से सामने आ रही है, जहां पिता द्वारा पढ़ाई करने के लिए डांट लगाने पर बेटे ने गुस्से में आकर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी

बिहार में पिता ने पढ़ाई के लिए डांटा तो चलती ट्रेन के आगे कूदकर बेटे ने दे दी जान
Image Slider
Image Slider
Image Slider

MASAURHI/PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के मसौढ़ी से सामने आ रही है, जहां पिता द्वारा पढ़ाई करने के लिए डांट लगाने पर बेटे ने गुस्से में आकर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। घटना पीजी लाइन के मसौढ़ी(तारेगना) रेलवे स्टेशन पर की है। मृतक की पहचान मणिचक निवासी पप्पू मिस्त्री उर्फ राज किशोर यादव के 22 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है. जीआरपी ने रेलवे ट्रैक से शव को अपने कब्जे में लेकर रेल थाना भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार लड़के के पिता ने पढ़ाई के लिए फटकार लगाई थी, इसी बात से नाराज होकर उसने ये कदम उठाया है. परिजनों के मुताबिक सुबह में पढ़ने के लिए उसके पिता पप्पू मिस्त्री ने आशीष को डांट-फटकार लगाई थी. जिसके बाद वह गुस्से में घर से निकला और पटना-गया पैसेंजर ट्रेन नंबर 03275 के आगे कूद कर जान दे दी. हालांकि प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों ने हो-हल्ला कर उसे रोकने की काफी कोशिश की लेकिन तबतक वह ट्रेन के आगे कूद चुका था.

मृतक के पिता पप्पू मिस्त्री उर्फ राजकिशोर यादव ने बताया कि आज सुबह सिर्फ पढ़ाई-लिखाई करने के लिए मैंने उसे डांट-फटकार लगाया था, लेकिन ऐसी उम्मीद नहीं थी कि वह इस तरह का कदम उठा लेगा.

क्या बोले रेल थानाध्यक्ष?

वहीं, घटना के बाद कुछ देर तक रेलवे ट्रैक पर भीड़ जमा रही. थोड़ी देर बाद रेलवे पुलिस ने आकर भीड़ को हटाया और शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. जीआरपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान हो गई है.