पटना से सटे दानापुर में 15 वर्षीय युवक की गंगा में डूबने से मौत, नीतीश सरकार पर भयंकर गुस्से में दियारा वासी
राजधानी पटना से सटे दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के हवासपुर जिला निवासी मानिक राय के 15 वर्ष के पुत्र विकास कुमार की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई।
DANAPUR/PATNA: राजधानी पटना से सटे दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के हवासपुर जिला निवासी मानिक राय के 15 वर्ष के पुत्र विकास कुमार की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने शव को बरामद कर लिया है। जिला पार्षद उत्तरी प्रतिनिधि सह भाजपा नेता रंजीत कुमार के अथक प्रयास के कारण यह संभव हो पाया है।
उन्होंने बताया कि पैर फिसलने के कारण गहरे पानी चले जाने से बच्चे की डूबने से मौत हो गई है । उन्होंने ये भी बताया कि कोई भी अधिकारी फोन तक नही उठा रहे है। किसी तरह का सरकारी मदद नहीं पहुंच रहा है।
वहीं पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुस्कान कुमार ने बताया कि दियारा का हालात बहुत खराब है। मदद के लिए नाव भी कम दिया गया है और जो नाव दिया वो वजन नहीं सह रहा है, लोग मर रहे है।
शाहपुर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि घर के पीछे पशुओं के चारा खिलाने के दौरान पैसे फिसलने के कारण बाढ़ के गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गई है। वहीं दियारा के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। दियारावासी बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं और किसी तरह की कोई व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीणों में सरकार के प्रति आक्रोश है।