छपरा में व्यवसायी हत्या मामले में पुलिस की लचर कार्रवाई पर भड़के व्यवसायी, एकमा बाजार किया बंद

बिहार में सुशासन बाबू के कानून राज में आपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस द्वारा करवाई न होता देख व्यवसायी ने आज सारण के एकमा बाजर बंद का आह्वान कर दिया। बताते चलें कि एकमा में पिछले दिनों हुई किराना व्यवसाई की हत्या के विरोध में एकमा के दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद रखी।

छपरा में व्यवसायी हत्या मामले में पुलिस की लचर कार्रवाई पर भड़के व्यवसायी, एकमा बाजार किया बंद

CHHAPRA: बिहार में सुशासन बाबू के कानून राज में आपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस द्वारा करवाई न होता देख व्यवसायी ने आज सारण के एकमा बाजर बंद का आह्वान कर दिया। बताते चलें कि एकमा में  पिछले दिनों हुई किराना व्यवसाई की हत्या के विरोध में एकमा के दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद रखी। बता दें कि पिछले दिनों किराना व्यवसाई राजेश प्रसाद की हत्या हो गई थी। जिनके हत्यारे का अभी तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है, इसको देखते हुए एकमा के दुकानदारों ने उनके समर्थन में अपनी अपनी दुकाने बंद रखे।

बीते कुछ दिनों पहले राजेश प्रसाद किराना व्यवसाई जो शाम के समय अपनी दुकान बंद करके के घर लौट रहे थे तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके घर से कुछ दूरी पर उन्हें गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्या का खुलासा अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा नही किया है।

वहीं आपको बताते चलें की जिस व्यासाई की हत्या हुआ था उनके ही घर को निशाना बनते हुए देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया थी। इसको देखते हुए और प्रशासन की विफलता मानते हुए एकमा के सभी दुकानदारों ने दुकान बंद रखा और साथ ही प्रशासन से मांग किया की जल्द से जल्द किराना व्यवसाई राजेश प्रसाद के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए.

छपरा से प्रभास रंजन की रिपोर्ट