नवादा में यात्रियों से भरी टेम्पो में अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर, आधा दर्जन लोग जख्मी
नवादा के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत बिहार और झारखंड की सीमा स्थित दर्शन नाला के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने यात्री से भरे टेंपो को जोरदार टक्कर मार दिया।
NAWADA: जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत बिहार और झारखंड की सीमा स्थित दर्शन नाला के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने यात्री से भरे टेंपो को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर लगभग 15 फीट खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए ।जिसे इलाज के लिए सभी को सरकारी एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर भेजा गया । जहां डॉक्टर के द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद तीन लोगो क़ो बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक और टेंपो दोनों झारखंड दिशा की ओर आ रहे थे। टेंपो आगे -आगे एवं उसके पीछे ट्रक आ रहा था। जैसे ही टेंपो बिहार की सीमा दर्शन नाला के समीप प्रवेश किया कि उतने में ट्रक ने टेंपो के पीछे जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे टेम्पो चालक ने नियंत्रण खो दिया और यात्री समेत टेम्पो खाई में जा गिरी।
इधर घायलों की पहचान गोविंदपुर निवासी 27 वर्षीय कविता कुमारी एवं उसके दो वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार, सिरदला थाना के 50 वर्षीय केशरी देवी,तेतरिया के 10 वर्षीय कृष कुमार, घुड़मुड़िया के बबीता देवी एवं 10 वर्षी अंकित कुमार के रूप में हुई है। अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर रविंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि सभी घायल का प्रथम उपचार किया गया जिसमें तीन को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया गया है। घायलों के द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई होगी
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट