सूखे नशे का चल रहा था बड़ा कारोबार हुआ खुलासा

सूखे नशे के खिलाफ पूर्णिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । लगभग 50 लाख मूल्य के 1kg 900 ग्राम स्मेक को पुलिस ने कृत्यानंद थाना क्षेत्र से बरामद किया है । यह स्मैक बंगाल से मधेपुरा ले जाया जा रहा था ।

सूखे नशे का चल रहा था बड़ा कारोबार हुआ खुलासा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24 DESK - सूखे  नशे के खिलाफ पूर्णिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । लगभग 50 लाख मूल्य के 1kg 900 ग्राम स्मेक को पुलिस ने कृत्यानंद  थाना क्षेत्र से बरामद किया है । यह स्मैक बंगाल से मधेपुरा ले जाया जा रहा था ।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर  छापेमारी में न सिर्फ स्मैक  बरामद किया है बल्कि दो लोगों की गिरफ्तारी भी की है । साथ ही एक वाहन दो मोबाइल भी बरामद किया गया है ।  पूर्णिया एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता है और इसके बैकवर्ड फॉरवर्ड लिंकेज का भी पता किया जा रहा है जिसमे कई बड़े इनपुट मिले है ।