लालू-तेजस्वी को झटका देने वाले बुलो मंडल ने थामा JDU का दामन, सीएम नीतीश ने दिलाई सदस्यता

पूर्व राज्यसभा सांसद, पूर्व मंत्री, आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के बाद पूर्व सांसद बुलो मंडल ने आरजेडी को टाटा बोलने के साथ नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का दामन थाम लिया है। नीतीश कुमार ने खुद शुक्रवार को जेडीयू ऑफिस में राजद से इस्तीफा देने वाले पूर्व सांसद बुलो मंडल के जेडीयू की सदस्यता दिलाई।

लालू-तेजस्वी को झटका देने वाले बुलो मंडल ने थामा JDU का दामन, सीएम नीतीश ने दिलाई सदस्यता

PATNA: इधर लोकसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी और उनके पिता लालू यादव जहां बीजेपी को केंद्र से उखाड़ने का दावा ठोक रहे हैं, वहीं उनको उनके ही नेता झटके पर झटका देने का काम कर रहे हैं। पूर्व राज्यसभा सांसद, पूर्व मंत्री, आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के बाद पूर्व सांसद बुलो मंडल ने आरजेडी को टाटा बोलने के साथ नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का दामन थाम लिया है। नीतीश कुमार ने खुद शुक्रवार को जेडीयू ऑफिस में राजद से इस्तीफा देने वाले पूर्व सांसद बुलो मंडल के जेडीयू की सदस्यता दिलाई।

आपको बता दें कि भागलपुर से सांसद रह चुके बुलो मंडल इसी सीट से फिर चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन सीट शेयरिंग में भागलपुर सीट कांग्रेस को मिलने के बाद वो पार्टी से नाराज चल रहे थे। बुलो मंडल के जेडीयू में आ जाने के बाद भागलपुर में पार्टी की स्थिति मजबूत हो जाएगी। जेडीयू ने अजय मंडल को यहां से उम्मीदवार बनाया है। अब देखना होगा कि नीतीश कुमार बुलो मंडल को कहां एडजस्ट करते हैं।

शाहनवाज हुसैन को हरा चुके हैं बुलो मंडल

बुलो मंडल ने 2014 की मोदी लहर में भागलपुर से आरजेडी की टिकट पर चुनाव जीता था। उन्होंने बीजेपी के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन को हराया था। हालांकि इसके बाद वो 2019 में भागलपुर से चुनाव हार गए थे और अब 2024 में एक बार फिर इसी सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे।