बक्सर, नालंदा, जहानाबाद समेत 8 सीटों पर 7वें चरण में 1 जून को डाले जाएंगे वोट, नामांकन कब..?

देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। शनिवार की दोपहर में चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। बिहार की 8 सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में 1 जून को वोट पड़ेंगे।

बक्सर, नालंदा, जहानाबाद समेत 8 सीटों पर 7वें चरण में 1 जून को डाले जाएंगे वोट, नामांकन कब..?

PATNA: देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। शनिवार की दोपहर में चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। बिहार की 8 सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में 1 जून को वोट पड़ेंगे। पटना साहिब, आरा, पाटलिपुत्र, काराकाट, बक्सर, नालंदा, सासाराम और जहानाबाद लोकसभा सीट पर सातवें चरण में मतदान होगा। इस चरण का नोटिफिकेशन 7 मई को जारी होगा और इसी दिन नामांकन शुरू हो जाएंगे। नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन 14 मई है। सातवें चरण के लिए नामांकन की स्क्रूटनी 15 मई को होगी और उम्मीदवार 17 मई तक नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके बाद 1 जून 2024 को सातवें एवं आखिरी चरण के लिए मतदान होगा। इसके बाद 4 जून को सभी चरणों की काउंटिंग एक साथ होगी और उसी दिन रिजल्ट भी जारी कर दिए जाएंगे।

सातवें चरण में बिहार के 10 जिलों में मतदान होगा। इनमें रोहतास, औरंगाबाद, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, नालंदा, अरवल, जहानाबाद और गया जिला शामिल है। जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में गया और अरवल का भी कुछ हिस्सा आता है। वहीं, काराकाट में औरंगाबाद और रोहतास जिले के कई क्षेत्र शामिल हैं। राजधानी पटना की दोनों सीटें पटना साहिब और पाटलिपुत्र में भी आखिरी चरण में ही चुनाव होने हैं।