नवादा में भाजपा कार्यालय के द्वार पर पीएम मोदी और अमित शाह का पुतला दहन
मंगलवार को नवादा के भाजपा कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष UGC बिल 2026 काले कानून के विरोध में नवादा सदर के युवाओं के द्वारा नवादा BJP कार्यालय का घेराव कर नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह का पुतला दहन किया गया।
NBC24 DESK - यूजीसी के नए बिल को लेकर बवाल मच गया है. जातिगत भेदभाव रोकने का हवाला देकर यूजीसी ने जो नए नियम बनाए हैं उसका हर तरफ विरोध होने लगा है. यूनिवर्सिटी कॉलेज से लेकर सड़कों तक भी इसके विरोध के स्वर सुनाई देने लगे हैं. ऐसे में आइए समझते हैं कि आखिरी यूजीसी को यह बिल क्यों लाना पड़ा और इसके पीछे जिस रिपोर्ट को आधार बनाया गया है उसमें क्या कहा गया है?
मंगलवार को नवादा के भाजपा कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष UGC बिल 2026 काले कानून के विरोध में नवादा सदर के युवाओं के द्वारा नवादा BJP कार्यालय का घेराव कर नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह का पुतला दहन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन मेंलोजपा R के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, सामाजिक

कार्यकर्ता ललन सिंह,वार्ड पार्षद गुड्डू पांडे, कारू सिंह,ब्रजेश सिंह,कन्हैया कुमार आतीं पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार के साथ ही सैकड़ों युवाओं ने इस एक्ट के विरोध में अपना आवाज मुखर किया।प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा ,अगर इस कानून को वापस नहीं लिया गया तो एक बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।
Manshi Pandey