“तेजस्वी यादव को ना भाषा का ज्ञान है ना ही विषय का” लालू-राबड़ी का नाम लेकर प्रशांत किशोर ने खूब सुनाया

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गुरुवार (18 अप्रैल) को आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि तेजस्वी यादव जैसे नेता अगर देश को नई दिशा देने लगेंगे तो देश का वही हाल होगा जैसे लालू-राबड़ी ने बिहार का किया था

“तेजस्वी यादव को ना भाषा का ज्ञान है ना ही विषय का” लालू-राबड़ी का नाम लेकर प्रशांत किशोर ने खूब सुनाया

PATNA: राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव 2024 में अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं और रैलियां कर रहे हैं। जनसभा के मंचों से नेता बड़े-बड़े दावे और वादे करते हुए दिख रहे हैं। देश में पहले 19 अप्रैल(शुक्रवार) को पहले चरण के मतदान होने हैं। जिसमें बिहार की भी चार सीटें औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा शामिल हैं। जिसको लेकर नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर जारी है। ऐसे में  चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गुरुवार (18 अप्रैल) को आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि तेजस्वी यादव जैसे नेता अगर देश को नई दिशा देने लगेंगे तो देश का वही हाल होगा जैसे लालू-राबड़ी ने बिहार का किया था।

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि इससे देश का कोई भला होने वाला नहीं है। इसके बावजूद उन्होंने तेजस्वी यादव को शुभकामनाएं दी। उन्होंने साफ लहजे में कहा, "तेजस्वी के पिताजी लालू प्रसाद और माता जी राबड़ी देवी बिहार में मुख्यमंत्री रहे और तेजस्वी खुद उपमुख्यमंत्री रहे, बिहार को तो इन्होंने दिशाहीन कर दिया।"

प्रशांत किशोर ने यहां तक कहा कि तेजस्वी यादव को न भाषा का ज्ञान है न विषय का, लेकिन तीखी टिप्पणी करनी होगी तो बैठ कर इजराइल और फिलिस्तीन पर करेंगे। बिहार में गरीब बच्चों के शरीर पर कपड़ा नहीं है, खाने के लिए खाना नहीं है, रोजगार नहीं है लेकिन तीखा टिप्पणी ये कर रहे हैं कि गाजा में क्या हो रहा है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि बेवकूफ़ी को यहां पर नेताओं ने जमीनी हकीकत मान लिया है। ऊलजलूल बात करने वालों को समाज के लोग जमीनी नेता मानते हैं, जिसको न भाषा का ज्ञान है, न विषय का।