बिहार के पहले अग्निवीर जवान की कश्मीर में संदिग्ध स्थिति में मौत, सुबह परिवार से हुई बात, शाम में आई मनहूस खबर

बिहार का पहला अग्निवीर जवान कश्मीर में मंगलवार को शहीद हो गया। वह साल 2022 में अग्निवीर के रुप में सेना में भर्ती हुआ था। मंगलवार को संदिग्ध स्थिति में गोली लगने से उसकी मौत हो गई है। घटना जम्मू कश्मीर के अखनूर के टांडा इलाके की है...

बिहार के पहले अग्निवीर जवान की कश्मीर में संदिग्ध स्थिति में मौत, सुबह परिवार से हुई बात, शाम में आई मनहूस खबर
Image Slider
Image Slider
Image Slider

SIWAN: बिहार का पहला अग्निवीर जवान कश्मीर में मंगलवार को शहीद हो गया। वह साल 2022 में अग्निवीर के रुप में सेना में भर्ती हुआ था। मंगलवार को संदिग्ध स्थिति में गोली लगने से उसकी मौत हो गई है। घटना जम्मू कश्मीर के अखनूर के टांडा इलाके की है। सीवान जिले के दरौली प्रखंड के दोन के रहने वाले शंभू यादव के पुत्र प्रदीप कुमार यादव ड्यूटी पर थे तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. अन्य साथी प्रदीप के पास पहुंचे तो देखा कि गोली लग गई है. आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

प्रदीप यादव टांडा क्षेत्र के 24 फील्ड रेजीमेंट की सेंट्री पोस्ट पर तैनात थे. घटना के बाद स्थानीय आर्मी फोर्स ने सर्च अभियान तेज कर दिया है। प्रदीप की उम्र 21 वर्ष थी। वर्ष 2022 में 21 फरवरी को प्रदीप ने अग्निवीर ज्वाइन किया था. वो दो भाइयों में छोटे थे. प्रदीप के बड़े भाई रवि ने बताया कि मंगलवार की सुबह नौ बजे कुछ पारिवारिक बात हुई थी। इसके बाद रवि सीवान चले गए। शाम को घर लौटे तो प्रदीप के कमांडिंग ऑफिसर ने फोन पर बताया कि प्रदीप को गोली लग गई है और वह शहीद हो गया है।