तिब्बत में भूकंप ने मचाई तबाही, कई इमारतें ढही, करीब 53 लोगों की मौत, रिपोर्ट में दावा

साल 2025 के पहले सप्ताह के मंगलवार की सुबह में भूकंप के तेज झटकों लोगों की नींद खुली। भारत, नेपाल समेत तिब्बत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

तिब्बत में भूकंप ने मचाई तबाही, कई इमारतें ढही, करीब 53 लोगों की मौत, रिपोर्ट में दावा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

TIBET: साल 2025 के पहले सप्ताह के मंगलवार की सुबह में भूकंप के तेज झटकों लोगों की नींद खुली। भारत, नेपाल समेत तिब्बत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस दौरान तिब्बत के सबसे प्रतिष्ठित शहरों में से एक में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और नेपाल, भूटान और भारत सहित पड़ोसी देशों में इमारतें हिल गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इमारतों के गिरने से 53 लोगों की मौत हो गई है जबकि 62 लोग घायल हो गए हैं.

इससे पहले चीन ने दावा किया है कि नेपाल सीमा के निकट तिब्बत क्षेत्र में आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 32 लोग मारे गए. भूकंप सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर आया, जिसका केंद्र टिंगरी में था, जो एक ग्रामीण काउंटी है जो एवरेस्ट क्षेत्र के उत्तरी प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र द्वारा रिपोर्ट की गई भूकंप की गहराई 10 किमी (6.2 मील) थी.