अमित शाह ने 2002 गुजरात दंगो के लिए कहा 19 साल तक चुपचाप दर्द सहते रहे नरेंद्र मोदी

गुजरात 2002 के दंगो से जुड़े मामले में तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य लोगों को एसआईटी की क्लीन चित पर सवाल उठाने वाली अपील को सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किये जाने के बाद , गृह मंत्री अमित शाह ने इस फैसले की सराहना की।

1. गुजरात दंगो के मामले में मोदी को क्लीन चित के खिलाफ अपील खारिज कर दी

Nbc24 desk:- गुजरात के 2002 के दंगो से जुड़े मामले में तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य लोगों को एसआईटी की क्लीन चित पर सवाल उठाने वाली अपील को सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किये जाने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने इस फैसले की सराहना की। उन्होंने कहा की सच सामने आ गया है, और सोने की तरह चमक रहा है'। उन्होंने यह भी कहा की नरेंद्र मोदी ने पिछले 19 सालों से बिना एक शब्द बोले दर्द सहा था और 'भगवन शिव को अपनाया जिन्होंने ज़हर निगल लिया और इसे अपने गले में धारण कर लिया। आने एक इंटरव्यू में शाह ने यह भी स्वीकार किया की मोदी ने सभी राजनैतिक हस्तियों के लिए संविधान का पालन करने का सबसे प्रभावी उदाहरण पेश किया। 

आपको बता दे की सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की विधवा ज़किया ज़ाफ़री की याचिका खरिज कर दी, जिसमें 2002 के गुजरात दंगो में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य लोगों को विशेष जाँच दाल (एसआईटी) द्वारा क्लीन चित दी गयी थी।

 

वही नययमूर्ति एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ ने गुजरात दंगो के मामले में मोदी को क्लीन चित के खिलाफ अपील खारिज कर दी, जो हिंसा में मारे गए पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान ज़ाफ़री की विधवा ज़किया ज़ाफ़री द्वार दायर की गयी थी, जिन्होंने दंगो में' बड़ी साज़िश' का आरोप लगाया था। पीठ ने कहा की वह अपील को योग्यता से रहित मानती है।