बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा का डेट जारी, इतने तारीख को जारी होगा रिजल्ट

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने साल 2025 में होने वाले बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। शनिवार को आज प्रेस कांफ्रेंस कर आनंद किशोर ने इस बात की जानकारी साझा की।

बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा का डेट जारी, इतने तारीख को जारी होगा रिजल्ट
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने साल 2025 में होने वाले बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। शनिवार को आज प्रेस कांफ्रेंस कर आनंद किशोर ने इस बात की जानकारी साझा की।

आनंद किशोर ने बताया कि 1 फ़रवरी से इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू हो रहा है, जो 15 फरवरी 2025 तक चलेगा। वहीं मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरु होकर 25 फरवरी तक चलेगा। मार्च अथवा अप्रैल के दौरान परीक्षाफल का प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसके बाद सप्लीमेंट्री तथा विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। मई से जून के दौरान सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी हो जाएगा

राज्य के सभी डीएलएड शिक्षण संस्थान में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन आगामी 27 फरवरी 2025 को किया जाएगा। आईटीआई की भाषा विषय की परीक्षा 25 और 26 अप्रैल को होगा। सिमुलतला वाशी विद्यालय के लिए कक्षा 11 में कक्षा की परीक्षा 25 जून को किया जाना है। कक्षा 6 के लिए परीक्षा 17 अक्टूबर 2025 और मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को होगा।

2025 में यूपी में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा होगी उसमें भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए जो भी पुरस्कार की योजना 2025 से पुरस्कार राशि दुगनी हो जाएगी। टॉपर को 200000 मिलेंगे सेकंड टॉपर को डेढ़ लाख रुपए, तीसरे स्थान पर रहने वाले को 100000 और इंटरमीडिएट में चौथे और पांच वे स्थान के लिए30000, मैट्रिक में चौथे से दसवीं के लिए20000 दीजिएगा, इसके साथ ही सभी को लैपटॉप मिलेगा।

इंटरमीडिएट और मैट्रिक के टॉपर के लिए छात्रवृत्ति योजना में भी 2025 से वृद्धि की जाएगी। मैट्रिक में टॉप 10 में स्थान रहने वाले को अगले 2 वर्ष के लिए प्रतिमा 2000 दिए जाएंगे। इंटरमीडिएट के टॉप 5 के लिए भी छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाई गई है, अपने प्रति माह 2500 रु दी जाएगी।

पटना से इंद्रजीत कुमार की रिपोर्ट