बिहार मे इंजीनियरिंग-मेडिकल की नि:शुल्क कोचिंग जुलाई से

बिहार मे इंजीनियरिंग-मेडिकल की नि:शुल्क कोचिंग जुलाई से बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक 2023 की मेधा सूची में शामिल छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क राज्य मेधा सूची और जिला मेधा सूची में शामिल छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन का मौका मिलेगा इसके लिए मिलेगा। इंजीनियरिंग-मेडिकल कोचिंग जुलाई से शुरू होगी।

बिहार मे इंजीनियरिंग-मेडिकल की नि:शुल्क कोचिंग जुलाई से

NBC 24 DESK - बिहार मे इंजीनियरिंग-मेडिकल की नि:शुल्क कोचिंग जुलाई से 

बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक 2023 की मेधा सूची में शामिल छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क राज्य मेधा सूची और जिला मेधा सूची में शामिल छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन का मौका मिलेगा इसके लिए मिलेगा। इंजीनियरिंग-मेडिकल कोचिंग जुलाई से शुरू होगी। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया जून के पहले सप्ताह से शुरू होगी। इसके बाद 100 से 150 विद्यार्थियों का चयन मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा, जिन्हें इंजीनियरिंग-मेडिकल की नि:शुल्क कोचिंग दी जायेगी। यह अवसर केवल बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों को मिलेगा।

बताया जा रहा है कि बिहार बोर्ड के छात्र -  छात्राओं की कोचिंग की व्यवस्था राजधानी पटना में ही होगी। इसके लिए दो स्कूलों का चयन किया गया है। छात्राओं के लिए बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और छात्रों के लिए पटना कॉलेजिएट हाई स्कूल का चयन किया गया है। आवासन, खाने-पीने, पोशाक, किताबों के साथ तमाम सुविधाएं मुफ्त में दी जायेंगी। यही नही पढ़ने, रहने और कोचिंग की व्यवस्था स्कूल में ही की जायेगी। छात्रों के पटना कॉलेजिएट और छात्राओं के लिए बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रावास में आवासन की व्यवस्था होगी। इन छात्रों का इंटर में नामांकन भी इन्हीं दोनों स्कूल में होगा। पढ़ाई के साथ इन छात्र-छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं इंजीनियरिंग और मेडिकल के लिए चलेगी। कोचिंग के लिए जितने छात्र-छात्राओं का चयन होगा, उसी के अनुसार इन दोनों स्कूलों में सीटें बढ़ाई जायेंगी। 

कोचिंग के लिए अलग से शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। 

बिहार बोर्ड देश का पहला बोर्ड होगा जो छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था कर रहा है। इस बड़ी पहल का उद्घाटन बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार खुद करगे।