पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक : सभी नेताओं ने अपनी बात रखी|

पटना में मुख्यमंत्री आवास में आज विपक्षी दलों की अहम बैठक जारी है। बैठक में सभी दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी दलों को एक साथ लेकर चलने की जिम्मेवारी नीतीश कुमार को दिए जाने की चर्चा हो रही है।

पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक : सभी नेताओं ने अपनी बात रखी|

NBC24 DESK - पटना में मुख्यमंत्री आवास में आज विपक्षी दलों की अहम बैठक जारी है। बैठक में सभी दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी दलों को एक साथ लेकर चलने की जिम्मेवारी नीतीश कुमार को दिए जाने की चर्चा हो रही है। हम आपको बता दे कि नीतीश को राष्ट्रीय संयोजक बनाया जा सकता है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। नीतीश के पहल पर धूर विरोधी भी बीजेपी से लड़ने के लिए एक साथ आने को तैयार हुए हैं। बैठक में क्या निर्णय होता है ये तो बैठक के बाद ही पता चल सकेगा लेकिन बैठक में इस बात की चर्चा जरूर है कि  नीतीश को विपक्षी दलों का राष्ट्रीय संयोजक बनाया जा सकता है।

विपक्षी एकजुटता बैठक में सभी नेताओं ने अपनी बात रखी हैं। बताते चले कि केजरीवाल ने दिल्ली अध्यादेश पर सबका साथ मांगा है। उद्धव ठाकरे समेत कई अन्य नेताओं कांग्रेस से दिल्ली अध्यादेश पर समर्थन देने की अपील की है। उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल को असहज किया और धारा 370 पर उनका स्टैंड साफ नहीं रहने की याद दिलायी। 

वहीं इस बैठक में कामन मिनिमम प्रोग्राम बनाने की चर्चा हुई है। सभी दल बीजेपी को 2024 रोकने के लिए सहमत हैं। विपक्षी गठबंधन के लिए किसी को संयोजक बनाने की आवश्यकता जतायी गई है। जिसके लिए नीतीश कुमार के नाम की चर्चा है।