4 राज्यों के चुनाव रुझान पर तेजस्वी ने याद दिलाए 2015 चुनाव के नतीजे, बोले- कुछ भी कहना जल्दबाजी

देश के 4 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की चल रही मतगणना पर आए रूझानों पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा की अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। तेजस्वी ने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में कुछ स्पष्ट हो गया है, लेकिन तेलंगाना में जो है वह कांग्रेस बढ़त पर है ।

4 राज्यों के चुनाव रुझान पर तेजस्वी ने याद दिलाए 2015 चुनाव के नतीजे, बोले- कुछ भी कहना जल्दबाजी

PATNA: देश के 4 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की चल रही मतगणना पर आए रूझानों पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा की अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। तेजस्वी ने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में कुछ स्पष्ट हो गया है, लेकिन तेलंगाना में जो है वह कांग्रेस बढ़त पर है ।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि फाइट जो है वह 100/50 के अंदर से भी हो सकती है। क्योंकि 2020 का आपको याद होगा कि 4:00 तक हम लोग जीत रहे थे और वह फिर उसके बाद फिर काउंटिंग ही रोक दिया गया था इसलिए अभी कुछ कहना जल्दी बड़ी होगी।

तेजस्वी ने कहा कि दोपहर के एक बजे स्थिति और साफ हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरीके से भाजपा जश्न मना रही है तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। कांग्रेस में भी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। लेकिन आपको याद होगा कि 2015 में भी उन लोगों ने पटाखा फोड़ लिया था। नतीजा क्या आया आप लोगों ने देखा था। इसलिए 1बजे तक स्पष्ट हो जाएगा इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी

वहीं हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी की बिहार में सरकार आने पर शराब से रोक हटाने वाले बयान  को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि वो कभी आएंगे ही नहीं।

पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट