अपने भाषण के दौरान सीएम नीतीश ने पीएम मोदी को किया आश्वस्त, बोले- अब इधर उधर होने वाले नहीं हैं, हम रहेंगे आपके ही साथ.”
सार्वजनिक सभा में नीतीश कुमार अपने पाला बदलने की कहानी सुनाने लगे. उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा-“बीच में हम गायब हो गये थे, लेकिन हम फिर आपके साथ हैं. हम आपको आश्वस्त करते हैं कि अब इधर उधर होने वाले नहीं हैं. हम रहेंगे आपके ही साथ.”
AURANGABAD: पीएम मोदी बिहार दौरे पर हैं. लम्बे समय बाद बिहार आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डेढ़ साल बाद नीतीश कुमार से सार्वजनिक कार्यक्रम में मिलन हुआ. औरंगाबाद में केंद्र सरकार की कई योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के मौके पर आयोजित जनसभा में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार एक साथ आये. लेकिन सबसे दिलचस्प मौका तब आय़ा जब नीतीश कुमार भाषण देने आय़े. और उन्होंने ऐसा बात कहीं की प्रधानमंत्री ठहाका लगाने लगे.
बता दें, सार्वजनिक सभा में नीतीश कुमार अपने पाला बदलने की कहानी सुनाने लगे. उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा-“बीच में हम गायब हो गये थे, लेकिन हम फिर आपके साथ हैं. हम आपको आश्वस्त करते हैं कि अब इधर उधर होने वाले नहीं हैं. हम रहेंगे आपके ही साथ.”
वही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, बीजेपी के साथ जेडीयू की सरकार बनी तभी बिहार की हालत बदली थी. मुख्यमंत्री ने कहा- हमलोग एक साथ आये थे 2015 में, तभी बिहार की हालत बदली. पहले कोई काम था, कुछ नहीं था. कहीं जाने का जगह नहीं था, कोई पढ़ता नहीं था. सब हमलोग 2005 से ही सारा काम इतना बिहार में करवाये हैं. हम लोग आपस में मिलजुल कर कि बिहार में इतना काम करवाये हैं कि आज बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है.
मालूम हो, इस दौरान सीएम ने कहा- मेरी इच्छा है कि प्रधानमंत्री बार-बार बिहार आते रहेंगे. वैसे भी देश में कोई इन्हें चुनौती देने वाला नहीं है. नीतीश ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि नरेंद्र मोदी की अगुआई में एनडीए इस लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतेगा. बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार में काम करें और बिहार सरकार इसका क्रेडिट उन्हें देगी.