पटना में अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, तीन तस्करों को यहां से टांगा, जेल के अंदर से था नेटवर्क
पटना पुलिस मुख्यालय और वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अपराध और अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

PATNA: पटना पुलिस मुख्यालय और वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अपराध और अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को आलमगंज थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी तत्व अवैध हथियार और कारतूस की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद आलमगंज थाना अध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की।
आपको बता दें कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 7.65 एमएम के 40 जिंदा कारतूस और तीन एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए आरोपी पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
वहीं इस मामले में पटना सिटी एसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि उनका नेटवर्क जेल में बंद कुख्यात अपराधियों से जुड़ा हुआ है। ये अपराधी जेल से ही इनसे संपर्क कर अवैध हथियार और कारतूस की सप्लाई करवाते थे। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और पता लगा रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इन कारतूसों की सप्लाई किन-किन अपराधियों तक की जाती थी और इसका इस्तेमाल किन वारदातों में किया गया है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस टीम सतर्कता से काम कर रही है और जल्द ही इस नेटवर्क के अन्य अपराधियों तक पहुंचने का दावा कर रही है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट