जहानाबाद में लोस चुनाव से पहले बड़े कांड की थी तैयारी..! पुलिस ने हथियार समेत कारतूसों का जखीरा किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
2024 लोकसभा चुनाव से पहले जहानाबाद पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, 29 जिंदा कारतूस और 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है..
JEHANABAD: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले जहानाबाद पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, 29 जिंदा कारतूस और 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। साथ ही पुलिस ने दो बाइक और एक बेलेरो गाड़ी को भी जब्त किया है।
मामला नगर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर का है। दरअसल, सोमवार की देर शाम नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि युवक द्वारा हथियार और कारतूस की सप्लाई किया जाने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने निजामुद्दीनपुर मोहल्ले में छापेमारी की, जहां एक बाइक (बुलेट ) दो कारतूस के साथ शैलेश कुमार नामक युवक को पकड़ा गया। पकड़े गए अपराधी के मोबाइल में हथियार और कारतूस के कई फोटो मिले। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर उक्त मोहल्ले के एक घर मे छापेमारी की गई, जहां से एक देसी कट्टा और भारी मात्रा कारतूस के साथ 12 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही मौके से विपिन कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया।
आपको बता दें कि तलाशी के दौरान बोलेरो गाड़ी और बाइक की डिक्की से भी कई जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पकड़े गए अपराधियों में एक टेहटा थाना के दाउदपुर गांव निवासी विपिन कुमार बताया जाता है, जबकि दूसरा परस बिगहा थाना अंतर्गत मिश्रबीघा गांव निवासी शैलेश कुमार शामिल है। हालांकि इस गिरोह का मुख्य सरगना विक्की कुमार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा है।
इस संबंध में एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि युवक द्वारा हथियार और कारतूस की डिलेवरी कर सप्लाई किया जाता है। जिसके आधार पर छापेमारी की गई। जहां एक किराए के मकान से देसी कट्टा, 29 कारतूस और 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। साथ ही दो बाइक और एक बेलेरो गाड़ी को भी जब्त किया गया है। जब्त बेलेरो गाड़ी से राजद पार्टी का झंडा भी मिला है।
एसडीपीओ ने बताया कि विक्की कुमार किराए के मकान में रहकर हथियारों का सप्लाई करता है। पकड़ा गए दोनों युवक हथियार और कारतूस का डिलीवरी करने के साथ-साथ शराब की भी तस्करी करता था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि विपिन और विक्की दोनों आपस मे सहोदर भाई हैं। दोनों मिलाकर हथियार और कारतूस की तस्करी करता है। इस गिरोह का मुख्य सरगना विक्की कुमार है जो फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी करने में जुटी है। एसडीपीओ ने बताया कि जब्त गाड़ियों की जांच की जा रही है की कही चोरी की तो नही है। इसका भी विभिन्न थानों में सत्यापन कराया जा रहा है।
पटना से डेस्क की रिपोर्ट