पटना में एएसआइ को तीन जल्लाद पीएसआइ ने टीओपी में बंद कर बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती

पटना के गांधी मैदान थाने के तीन पीएसआइ अविनाश, पंकज और राहुल ने मिलकर एक एएसआइ भोला शर्मा को टीओपी में बंद कर के बेरहमी से पिटायी कर दी है। तीनों ने पीड़ित भोला शर्मा को इतना पीटा कि वह पीएमसीएच में भर्ती हो गया।

पटना में एएसआइ को तीन जल्लाद पीएसआइ ने टीओपी में बंद कर बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: पटना के गांधी मैदान थाने के तीन पीएसआइ अविनाश, पंकज और राहुल ने मिलकर एक एएसआइ भोला शर्मा को टीओपी में बंद कर के बेरहमी से पिटायी कर दी है। तीनों ने पीड़ित भोला शर्मा को इतना पीटा कि वह पीएमसीएच में भर्ती हो गया। पिटाई के कारण पीड़ित एएसआई के छाती  और सिर में गंभीर चोट आई है कि डॉक्टरों को सिटी स्कैन कराना पड़ा। इस संबंध में भोला शर्मा ने बताया कि वह बार-बार बोल रहे थे कि छोड़ दीजिए सर।।।लेकिन तीनों जल्लाद पीएसआई उसको वर्दी की हनक में पीटते रहे जिससे उसके छाती में दर्द होने लगा। दर्द बढ़ता देख जब वह बेहोश होने लगा जिसे देख तीनों पीएसआई वहां से भाग गये। पीड़ित किसी तरह पीएमसीएच पहुंच खुद भर्ती हुआ।

पीड़ित एएसआई ने बताया कि अविनाश पीएमसीएच आया और कहा कि अगर शिकायत की तो नौकरी से हाथ धो बैठोगे। तुम्हारी थाने तक ही पहुंच है और हम मुख्यालय के पुलिस अधिकारियों तक संपर्क बनाकर रखे हैं।पीड़ित की माने तो एक लड़की का टेंपो पर सामान छूट गया। वह टीओपी आयी तो पीड़ित भोला शर्मा उसे लेकर कैमरा देखने चले गये। इस बात की जानकारी जैसे ही अविनाश को हुई वह आया और फोन कर एएसआइ भोला को बुलाया। उसने कहा कि लड़की का बैग टेंपो में छूट गया है उसी का सीसीटीवी कैमरा देख रहे हैं। जब भोला वापस टीओपी पर आये तो अविनाश पहले टीओपी में ले गया और इसके बाद गाली-गलौज शुरू कर दिया। इतना ही नहीं इसके बाद पीएसआइ राहुल और पंकज भी आ गया और तीनों ने मिलकर एएसआइ भोला की जमकर पिटायी कर दी।

यौन शौषण मामले में पीड़िता के साथ थाने में बदसलूकी का है आरोपी

गौरतलब हो कि इससे पहले फरवरी में एक झारखंड की यौन शोषण पीड़ित युवती के साथ इसी तीनों पीएसआइ अविनाश, राहुल और पंकज ने थाने में तीन दिन तक रोक बदसलूकी की थी। यही नहीं उसे चरित्रहीन घोषित करने, परिवार को जेल भेजने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। एक महिला सिपाही से पिटाई भी करवायी थी। इस मामले में पीड़िता द्वारा थाने में तीनों के खिलाफ आरोप भी लगाया था, लेकिन तीनों पर केस नहीं हुआ। हालांकि इस मामले में विभागीय जांच चल रही है। जल्द ही रिपोर्ट भी आना है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट