बिहार में सेमेस्टर बैक लगने पर पॉलिटेक्निक की छात्रा ने चौथी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
बिहार के मुजफ्फरपुर में आत्महत्या की घटना हैरान करने वाली है। महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद कालेज के हॉस्टल में हड़कंप मच गया
MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर में आत्महत्या की घटना हैरान करने वाली है। महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद कालेज के हॉस्टल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस और कॉलेज प्रशासन को दी गयी। छात्रा की आत्महत्या के पीछे का कारण जानकर हर कोई हैरान है। वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
घटना बेला थानाक्षेत्र के मुजफ्फरपुर महिला पॉलिटेक्निक के हॉस्टल की है। मृतका की पहचान सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय अंजली कुमारी के रूप में हुई है। वह सेकंड सेमेस्टर में पढ़ाई कर रही थी। अन्य स्टूडेंट्स से पूछताछ में पता चला है कि सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी हुआ है। इसमें उसे एक सब्जेक्ट में क्रॉस लग गया था। इससे पहले भी फर्स्ट सेमेस्टर में भी वह दो बार फेल हो चुकी थी, इससे वह काफी परेशान थी।
हॉस्टल के अन्य छात्राओं ने बताया कि दो बार बैक लगने से वह तनाव में थी। शायद इसी वजह से उसने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। गार्ड ने हॉस्टल के पीछे नाली में लड़की का शव देखा तो हल्ला किया। हॉस्टल की संचालिका को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को भी घटना की सूचना दी गयी।
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर बेला थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रा के कमरे की भी तलाशी ली गई। उधर, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। साथ ही जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है, जो घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा कर रही है।