बेगूसराय के बाद सिवान में बड़ी लूट, हथियार के बल पर 20 लाख लूटकर फरार हुए अपराधी, कहां है पुलिस?
सिवान में अपराधियों ने एटीएम के फ्रेंचाइजी को निशाना बनाया है, हथियार की नोंक पर 20 लाख रुपये लूटकर अपराधी फरार हो गए..घटना जिले के महाराजगंज थाना इलाके की है...
SIWAN: बिहार में अपराधियों का पारा सिर चढ़कर बोल रहा है, प्रदेश में अपराधी प्रति दिन पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अपराधिक घटनाओं अंजाम दे रहे है, वहीं बिहार की पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। बिहार पुलिस के सुरक्षा के सारे दावे टांय-टांय फिस्स साबित हो रहे हैं। ताजा मामला सिवान से सामने आया है, जहां हथियार की नोंक पर 20 लाख रुपये लूटकर अपराधी फरार हो गए। घटना जिले के महाराजगंज थाना इलाके की है।
मिली जानकारी के अनुसार इस बार अपराधियों ने एटीएम के फ्रेंचाइजी को निशाना बनाया है। जब कंपनी के कर्मी एटीएम में पैसा डालने जा रहे थे, तभी तकीपुर-बगौछा के बीच बजरंग बली स्थान के समीप अपराधियों ने उन्हें अपना निशाना बनाया।
घटना शुक्रवार देर शाम की है। बताया जाता है कि इंडिया वन के एटीएम में रुपये डालने के लिए फ्रेंचाइजी के कर्मी पहुंचे थे। लेकिन इसी बीच बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक ये फ्रेंचाइजी डिश टीवी और सारण जिले के जनता बाजार स्थित इंडिया-वन एटीएम में रुपये डालने का काम करती है।
मामले में महाराजगंज थाना के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि इंडिया वन के एटीएम में रुपये डालने के लिए फ्रेंचाइजी के कर्मी पहुंचे थे। लेकिन इसी बीच बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस छापेमारी कर रही है।