पटना के 4 पुलिस थानों के लिए सिरदर्द बन गया था ये लूट और छिनतई गिरोह, पुलिस ने 5 शातिरों को ऐसे दबोचा, लूट के इतने बाइक-मोबाइल बरामद

पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के इलाके से मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दे फरार हो रहे एक अपराधी विकास कुमार और चाइनीज को पुलिस ने घर दबोचा। जिसकी निशानदेही पर चार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ चार बाइक 14 मोबाइल और दो सोने के लॉकेट को बरामद किया है।

पटना के 4 पुलिस थानों के लिए सिरदर्द बन गया था ये लूट और छिनतई गिरोह, पुलिस ने 5 शातिरों को ऐसे दबोचा,  लूट के इतने बाइक-मोबाइल बरामद

PATNA: राजधानी पटना में लूट और छिनतई का एक सक्रिय गिरोह पटना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था। जिसकी तलाश लगातार पटना पुलिस की जारी थी। वहीं एक टीम का गठन कर इन शातिर अपराधियों की तलाश में जुट गई थी। हालांकि अब पटना पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के इलाके से मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दे फरार हो रहे एक अपराधी विकास कुमार और चाइनीज को पुलिस ने घर दबोचा। जिसकी निशानदेही पर चार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ चार बाइक 14 मोबाइल और दो सोने के लॉकेट को बरामद किया है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी भारत सोनी ने बताया कि चार थाना क्षेत्र पत्रकार नगर, कंकड़बाग, कदमकुआं और गांधी मैदान थाना क्षेत्र में लगातार छिनतई और लूट की घटनाओं को अंजाम देने की शिकायत मिल रही थी। वहीं पत्रकार नगर थाने में भी लॉकेट छिनतई और बाइक छिनतई की घटनाएं बढ़ी थी। जिसके बाद पटना पुलिस की पैनी निगाह इन शातिर अपराधियों पर बनी हुई थी और इसी कड़ी में पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने सदर एएसपी स्वीटी सहरावत द्वारा गठित टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए इन शातिर लूट और छिनतई के सक्रिय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

पूर्वी एसपी भारत सोनी ने कहा कि पूछताछ में अपराधियों ने चार थाना क्षेत्र में लगभग 17 घटनाओं को हाल के दिनों में अंजाम देने की बात स्वीकारी है। वहीं उनके गैंग के सदस्य की तलाश जारी है, जो कि लूटे और छीने हुए मोबाइलों को खपाने का काम किया करता था। फिलहाल सक्रिय गैंग के गिरफ्तारी से इलाकों में चेन स्नेचिंग और छिनतई की घटनाओं में कमी आने की आशा जताई जा रही है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट