शराबबंदी वाले बिहार के नवादा में भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब जब्त, पिकअप एवं 12 मोटरसाईकिल भी जब्त

बिहार के नवादा में अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब जप्त किया गया है, वहीं इस मामले में एक पिकअप व 12 मोटरसाईकिल जब्त किए गए हैं

शराबबंदी वाले बिहार के नवादा में भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब जब्त, पिकअप एवं 12 मोटरसाईकिल भी जब्त

NAWADA: बिहार के नवादा में अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब जप्त किया गया है, वहीं इस मामले में एक पिकअप व 12 मोटरसाईकिल जब्त किए गए हैं. बता दें कि शराबबंदी वाला बिहार में लगातार शराब का कारोबार जारी है. जहां जिले के परनाडाबर थानाक्षेत्र के हीराकुरहा गांव के पास से 12 मोटरसाइकिल से शराब ले जा रहे कारोबारी की 2460 लीटर महुआ शराब खदेड़कर जब्त किया गया है, वहीं जिले के खरांठ मोड़ के समीप से एक मैजिक पिकअप वाहन से 78 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बता दें कि उत्पाद टीम को यह गुप्त सूचना मिलने पर जिले के  परनाडाबर थाना क्षेत्र के हीराकुरहा गांव से उत्तर दिशा में 100 मीटर की दूरी पर अवस्थित तीन मोहानी सड़क से 15 मोटरसाइकिलों से महुआ शराब की बड़ी खेप का परिवहन किया जाने वाला है. इस सूचना के आलोक में अजय कुमार सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध के नेतृत्व में पढ़ना डाबर थाना अंतर्गत हीरा कूड़हा गांव से उत्तर लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित तीन मोहानी सड़क पर नाकेबंदी कर रोकने की कोशिश की तीन मोटरसाइकिल सवार शरब व बाईक सहित भागने में सफल रहे, जबकि 12 मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल गिरा कर भागने लगे जिसमें से उत्पाद टीम ने पीछा कर तीन को पकड़ लिया. 12 मोटरसाइकिलों पर बोरियों में  पॉलिथीन के पन्नी में पैक किया गया कुल महुआ शराब की मात्रा 2460 लीटर पाई गई.  

गिरफ्तार शराब तस्करों ने नाम पता पूछे जाने पर अजय कुमार उर्फ अंकित कुमार उम्र 28 वर्ष करीब पिता राजेंद्र प्रसाद ग्राम गुरपा थाना गुरपा जिला गया, मंटू यादव उम्र 25 वर्ष करीब पिता दशरथ यादव ग्राम दरजिया चक मंझौर थाना टनकुपा जिला गया गुड्डू कुमार उम्र 19 वर्ष करीब पिता पप्पू यादव ग्राम गुरुमा  थाना गुरपा जिला गया बतलाया.  इन तीनों से भागे गए बाइक सवार तस्कर के बारे में पूछा गया तो इनके द्वारा बताया गया कि  विनोद तुरिया पिता राधा तुरिया ग्राम तेलनी थाना गुरपा जिला गया,  दिनेश यादव पिता सीताराम यादव ग्राम बगई थाना गुरपा जिला गया, मुन्ना यादव पिता वासुदेव यादव ग्राम परसातरी थाना चौपारण जिला हजारीबाग, सनोज यादव पिता गुरु दयाल यादव ग्राम मीरौरा और थाना चौपारण जिला हजारीबाग, राकेश केसरी पिता गोपाल प्रसाद केसरी ग्राम भगहर थाना चौपारण जिला हजारीबाग,  छोटू यादव पिता जगदीश यादव ग्राम अम्वातारी थाना चौपारण जिला हजारीबाग, प्रदीप यादव पिता वासुदेव यादव ग्राम बगई थाना गुरपा जिला गया ,कारू राजवंशी पिता मिथलेश राजवंशी ग्राम कदवारा थाना परनाडाबर जिला नवादा और, भोला यादव पिता वासुदेव यादव ग्राम बगई थाना गुरपा जिला गया इन सभी 9 फरार अभियुक्त एवं गिरफ्तार तीन अभियुक्त की विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 30(a) के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी उत्पाद नवादा थाना कांड संख्या  823 /24 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

वहीं दूसरी ओर उत्पाद टीम ने अभी कुछ देर पहले करीब 06 बजे खरांट के समीप सर्विस लेन के पहले  एक मैजिक पिकअप से 78 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आलोक में  राज किशोर  सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध के नेतृत्व में उत्पाद टीम ने नाकेबंदी की और उक्त पिकअप के आते ही रोक कर तलाशी लिए जाने पर आलू की बोरियों के नीचे काले पॉलिथीन शीट के नीचे शराब की पेटियां बिछा कर रखी गई थी. बरामद शराब रॉयल स्टैग और इंपिरियल ब्लू व्हिस्की  का 375 एम एल साइज के बोतलों की कुल 78 पेटी है.बरामद बोतलों की संख्या 1872 बोतल. बरामद शराब की मात्रा 702 लीटर है. गिरफ्तार शराब तस्करों ने नाम पूछे जाने पर अपना नाम साजन अंसारी पिता मोहम्मद रऊफ अंसारी ग्राम रामगढ़ थाना चौक के समीप थाना रामगढ़, बतौर चालक गाड़ी चला रहा था, जबकि इसका दूसरा साथी कुंदन कुमार पिता पप्पू चौधरी ग्राम रामगढ़ चौक थाना रामगढ़ चौक  जिला रामगढ़ अपना नाम बतलाया. यह दोनों शराब की गाड़ी लेकर आसनसोल से नालंदा जा रहे थे गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है पूछताछ के आलोक में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. छापामारी में अजय कुमार और अर्चना सिन्हा दोनो सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध ने किया।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट