गया में रविदास जयंती की रात दो पक्षों के बीच हुई झड़प मामले में राजनीति शुरू, पुलिस पर ज्यादती का आरोप
बीती 25 फरवरी की रात विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघरीटांड़ में रविदास जयंती सांस्कृतिक समारोह के बीच दो पक्षों के बीच हुई जबरदस्त झड़प और फिर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ अब लोग लामबंद होने लगे हैं।
GAYA: बीती 25 फरवरी की रात विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघरीटांड़ में रविदास जयंती सांस्कृतिक समारोह के बीच दो पक्षों के बीच हुई जबरदस्त झड़प और फिर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ अब लोग लामबंद होने लगे हैं। यही नहीं इसमें अब सियासत भी शुरू हो गई है। समता मूलक संग्राम दल ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलने का एलान किया है। दल का आरोप है कि पुलिस ने उनके समाज के लोगों के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया है। 17 युवकों को घटना की रात ही घरों में घुस कर जबरन उठा कर पुलिस ले गई है। जबकि समाज के लोगों व उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नही की गई है। दल के नेता मनोज कुमार भारती ने मांग की है कि यदि उनके समाज के लोग दोषी हैं तो उसका सीसीसीटीवी फुटेज जिसे पुलिस ले गई है उसे गांधी मैदान में सार्वजनिक करे। ताकि जिले के हर व्यक्ति को पता चले के दोषी कौन है।
दरअसल 25 फरवरी की रात समाज विशेष की ओर से रविदास जयंती मनाई जा रही थी। इस मौके पर देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी चल रहा था। इसी बीच दो पक्षों के बीच झड़प हो गई और रोड़ेबाजी भी शुरू हो गई। इस घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस का कहना है कि उनके ऊपर भी जानलेवा हमले की कोशिश की गई। इस पर पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया था और 17 युवकों को उसी रात गिरफ्तार कर लिया था और अगले दिन कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। इस घटना से समाज विशेष में पुलिस के प्रति खासा आक्रोश है। समाज के नेताओं की ओर से चेतावनी दी गई है कि उनके साथ न्याय नहीं हुआ तो वे सड़कों पर उतर कर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
गया अभिषेक कुमार की रिपोर्ट