मोतिहारी में 1.22 करोड़ की चोरी से हड़कंप, 2 किलो सोना, 50 किलो चांदी समेत लाखों नकदी उड़ा ले गए चोर

बिहार के सीतामढ़ी से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां एक ज्वेलरी की दुकान से चोरों ने 1.22 करोड़ के गहने समेत कैश पर हाथ साफ कर दिया है। घटना शहर के बलुआ चौक स्थित राज ज्वेलर्स का है।

मोतिहारी में 1.22 करोड़ की चोरी से हड़कंप, 2 किलो सोना, 50 किलो चांदी समेत लाखों नकदी उड़ा ले गए चोर
Image Slider
Image Slider
Image Slider

MOTIHARI: बिहार के सीतामढ़ी से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां एक ज्वेलरी की दुकान से चोरों ने 1.22 करोड़ के गहने समेत कैश पर हाथ साफ कर दिया है। घटना शहर के बलुआ चौक स्थित राज ज्वेलर्स का है। जहां चोरों ने शटर काटकर दुकान के दो सेफ को खाली कर दिया। मालिक अभिषेक रंजन ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। दुकान मालिक के अनुसार चोरों ने दो किलो सोना, 50 किलो चांदी, 8 लाख नकदी उड़ा लिया है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान शुरु कर दिया है। पुलिस ने डॉग स्कॉवायड एफएसएल से जांच कराई है। मामले को लेकर एएसपी राज ने बताया कि पटना से फिंगर प्रिंट जांच के लिए भी टीम बुलाई गई है। वहीं सीसीटीवी फुटेज से चोरों को चिंहित किया जा रहा है। इसमे दो व्यक्ति चोरी के लिए जाते दिखे हैं। शनिवार की देर रात रघुनाथपुर रोड़ की तरफ से चोर मार्केट में घुसे। इसके बाद प्रथम तल्ले पर स्थित राज ज्वेलर्स दुकान का शट्टर तोड़कर अंदर प्रवेश किए। दुकान के शो केस में रखा गहना सहित दो लॉकर तोड़कर भारी आभूषण की चोरी कर लिए।

रात में हो रही पुलिस गश्ती पर उठ रहा सवाल एक के बाद एक आभूषण दुकान में चोरी की वारदात होने के बाद पुलिस गश्ती पर सवाल उठने लगा है। पुलिस की सक्रियता अगर होती तो इतनी बड़ी चोरी की वारदात को नाकाम किया जा सकता था। शनिवार की शाम ही एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शहर के सभी बैंक अधिकारियों व आभूषण दुकानदारों के साथ बैठक की थी। इस दौरान सदर अनुमंडल के थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था। वहीं रात में काफी देर तक एएसपी ने भी गश्ती टीम का जायजा लिया था।