डिफाइनेज सिक्योरिटीज ने लॉन्च किया भारत का पहला शून्य प्लेटफार्म वाला ‘एल्गोस्ट्रा’, शेयर बाजार में बिना फीस के करें निवेश!

पुणे के बेस्‍ट फिनटेक और स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी डिफाइनेज सिक्योरिटीज ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड ने पेश किया एल्गोस्ट्रा

डिफाइनेज सिक्योरिटीज ने लॉन्च किया भारत का पहला शून्य प्लेटफार्म वाला ‘एल्गोस्ट्रा’, शेयर बाजार में बिना फीस के करें निवेश!
Image Slider
Image Slider
Image Slider

मुंबई: भारतीय शेयर बाजार में घरेलू निवेशक जमकर निवेश कर रहे हैं। साल 2025 में म्यूचुअल फंड और अन्य अप्रत्यक्ष निवेश के माध्यमों के जरिए घरेलू निवेशकों ने इक्विटी बाजार में 4.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है। इससे साफ है कि घरेलू बचत धीरे-धीरे पूंजी बाजार की ओर आकर्षित हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना काल के बाद देश में रिटेल निवेशकों का आधार तेजी से मजबूत हुआ है। व्यक्तिगत निवेशकों की संख्या 2025 तक बढ़कर 12 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि 2019 में यह संख्या लगभग तीन करोड़ थी। वहीं देशभर में करीब 23 करोड़ डीमैट एकाउंट खोले जा चुके हैं....हालांकि हर निवेशकों को निवेश करने वाले प्लेटफॉर्म के लिए फीस देनी पड़ती है....लेकिन अब देश में एक ऐसा प्लेटफार्म लॉन्च किया गया है जिसमें कोई फीस नहीं देनी पड़ रही है....आप बिना फीस के एल्गो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ‘एल्गोस्ट्रा’ का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. डिफाइनेज सिक्योरिटीज की ओर से पेश किए गए इस प्‍लेटफॉर्म को पूरी तरह कस्‍टमाइज किया जा सकता है.

नया ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ‘एल्गोस्ट्रा’ पेश

हम बात कर रहें हैं पुणे के बेस्‍ट फिनटेक और स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी डिफाइनेज सिक्योरिटीज ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड की....जिसने नया ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ‘एल्गोस्ट्रा’ पेश किया. यह प्लेटफॉर्म शून्य शुल्क वाला और भारत का पहला पूरी तरह से कस्टमाइज किया जा सकने वाला रिटेल ट्रेडिंग ऑटोमेशन प्लेटफॉर्म है. सेबी की ओर से अक्टूबर 2025 में रिटेल निवेशकों के लिए एल्गोरिदमिक ट्रेडिंग को आधिकारिक रूप से अनुमति दिए जाने के महज 3 महीनों के भीतर ‘एल्गोस्ट्रा’ प्लेटफॉर्म को लॉन्‍च कर दिया गया है.

डिफाइनेज सिक्योरिटीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक प्रशांत शाह ने कहा, काफी लंबे समय से रिटेल ट्रेडर्स यह देखते आ रहे हैं कि कई संस्थान एल्गो ट्रेडिंग के जरिए मुनाफा कमा रहे हैं। लेकिन उन्हें यह बताया जाता रहा कि यह प्रणाली ‘बहुत जटिल’ है या ‘बहुत महंगी’ है। वास्तव में, अधिकांश ट्रेडर्स अपनी रणनीतियों में कमी के कारण नहीं, बल्कि भावनात्मक फैसलों और थकान के कारण रणनीति के क्रियान्वयन में होने वाली गलतियों से असफल होते हैं। ‘एल्गोस्ट्रा’ के माध्यम से ट्रेडिंग एक मशीन की तरह अत्यंत अनुशासित और सटीक तरीके से होती है। निश्चित रूप से, हमारा उद्देश्य ट्रेडर्स की सोच-समझ की जगह लेना नहीं है, बल्कि भावनाओं के प्रभाव को कम करके निर्णयों को अधिक सुरक्षित और सही बनाना है।”

शून्य प्लेटफॉर्म शुल्क...शून्य कोडिंग

एल्गोस्ट्रा’ का वैल्यू प्रपोज़िशन तीन मूलभूत स्तंभों पर आधारित है, जो इस उद्योग की स्थापित परंपराओं को सीधे तौर पर चुनौती देते हैं :

1)      शून्य प्लेटफॉर्म शुल्क : डिफाइनेज के डीमैट खाता धारकों के लिए विशेष रूप से उपलब्ध एल्गोस्ट्रा प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रकार का प्लेटफॉर्म शुल्क नहीं लिया जाता।

2)      शून्य-कोड ऑटोमेशन : ट्रेडर्स को एक भी पंक्ति का कोड लिखे बिना उन्नत और परिष्कृत एल्गोरिदम बनाने की सुविधा मिलती है। इससे वह तकनीकी बाधा समाप्त हो जाती है, जिसने अब तक कई लोगों को सिस्टेमैटिक ट्रेडिंग से दूर रखा था।

3)      पारदर्शिता : एल्गोस्ट्रा प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले ट्रेडर्स अपनी सिस्टम में मौजूद हर नियम को स्पष्ट रूप से समझ सकते हैं। वे उन नियमों पर पूरा नियंत्रण रखते हैं और पूरी सिस्टम पूरी तरह से उनकी अपनी होती है।

व्यक्तिगत ट्रेडर्स के लिए संस्थागत स्तर की क्षमताएँ

सिस्टेमैटिक सोच रखने वाले ट्रेडर्स के लिए विशेष रूप से बनाए गए ‘एल्गोस्ट्रा’ के साथ आप

  • एक समय में अधिकतम १० स्ट्रैटेजीज़ चला सकते हैं और प्रत्येक स्ट्रैटेजी के लिए ५०० तक इंस्ट्रूमेंट्स पर काम कर सकते हैं,
  • कैंडल स्टिक, हेइकिन आशी, पॉइंट एंड फिगर, रेंको, लाइन ब्रेक और कागी – इन छह प्रकार की चार्टिंग विधियों के माध्यम से ऑटोमेशन कर सकते हैं,
  • स्टॉक्स, फ्यूचर्स और ऑप्शंस के लिए एक ही एकीकृत फ्रेमवर्क में स्ट्रैटेजीज़ डिजाइन कर सकते हैं,
  • स्ट्रैटेजी बनाते समय मुनाफे और नुकसान की सीमाएँ तय कर सकते हैं, ट्रेंड पहचानने के लिए फ़िल्टर्स लगा सकते हैं, तथा अलग-अलग तरीकों से लाभ-हानि का आकलन करने हेतु स्वतंत्र ‘प्रॉफिट एंड लॉस ट्रैकिंग’ के साथ उन्नत स्तर के रिस्क कंट्रोल्स का उपयोग कर सकते हैं।

हम केवल ‘एक और’ ट्रेडिंग टूल पेश नहीं कर रहे हैं, बल्कि भारतीय रिटेल ट्रेडर्स के बाजार से जुड़ने के तरीके में संरचनात्मक और बुनियादी बदलाव ला रहे हैं,” ऐसा कहते हुए शाह ने आगे कहा, “एल्गोस्ट्रा के जरिए रिटेल ट्रेडर्स समग्र प्रक्रिया, नियंत्रण और जवाबदेही के मामले में संस्थागत स्तर के और अधिक करीब पहुँचेंगे, और साथ ही ईमानदार ट्रेडर्स के लिए आवश्यक पारदर्शिता और स्वामित्व भी पूरी तरह बना रहेगा।”

 

‘अर्ली अडॉप्टर्स’ के लिए विशेष लाभ

एल्गोस्ट्रा’ का लॉन्च एक नियंत्रित और चरणबद्ध तरीके से वेटलिस्ट के माध्यम से किया जा रहा है। प्रारंभिक चरण में शामिल होने वाले उपयोगकर्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर एक्सेस, ऑनबोर्डिंग के लिए विशेष सहायता, तथा प्लेटफॉर्म के भविष्य के फीचर्स के विकास को दिशा देने का अवसर मिलेगा। निवेशक खाता खोलने के लिए https://algostra.definedgesecurities.com/  पर लॉग इन कर सकते हैं.