मुजफ्फरपुर में घर में घुसकर एक ही परिवार के 4 लोगों को मारी गोली, इलाके में दहशत
मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार दी। जिसमें तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक को पटना रेफर किया गया है। सभी की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
MUZAFFARPUR: बिहार का मुजफ्फरपुर जिला अब अपराध की राजधानी बनती जा रही है। हाल ही में हुए आशुतोष हत्याकांड के बाद एक बार फिर जिले में गोलियों की तड़तड़ाहट सुनने को मिली है। जहां अपराधियों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार दी। जिसमें तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक को पटना रेफर किया गया है। सभी की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। घटना कटरा थाना क्षेत्र के जजुआर की है।
घर में घुसकर मारी गोली
स्थानियों की मानें तो हेमा ठाकुर के परिवार के लोग बुधवार की देर रात करीब 12 बजे खाना खाने के बाद अपने घर में सोने के लिए बेड पर जा रहें थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा, आवाज बंद होने पर जब हेमा ठाकुर के घर पर लोग पहुंचे तो सभी जख्मी हालत में पड़ें थे।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दशहरा मेले में डांस देखने को लेकर हेमा ठाकुर का कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा शांत करवाया गया था और दूसरे पक्ष ने देखलेने की धमकीदी थी। जिसके बाद घर में घुसकर गोलीबारी की गयी है।
इस मामले पर कटरा थाना अध्यक्ष कुमार अभिषेक ने बताया मेले में विवाद हुआ था। जिसके बाद अपराधियों के द्वारा एक परिवार के ऊपर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.मौके से खोखा बरामद किया गया है।
पटना से डेस्क की रिपोर्ट