आगरा में चलती पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग, दो बोगियां जलकर खाक, इतने यात्री झुलसे

आगरा में बुधवार की दोपहर को मथुरा से झांसी की ओर आ रही पातालकोट एक्सप्रेस की दो जनरल बोगियों आग लग गई। घटना भांडई रेलवे स्टेशन के पास की है। जहां तेज धमाके के साथ दो डिब्बों में आग लग गई।

आगरा में चलती पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग, दो बोगियां जलकर खाक, इतने यात्री झुलसे

AGRA: आगरा में बुधवार की दोपहर को मथुरा से झांसी की ओर आ रही पातालकोट एक्सप्रेस की दो जनरल बोगियों आग लग गई। घटना भांडई रेलवे स्टेशन के पास की है। जहां तेज धमाके के साथ दो डिब्बों में आग लग गई। आग लगने के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया। यात्री अपनी-अपनी जान बचाने को लेकर इधर-उधर भागने लगे।

आपको बता दें कि अभी तक चार यात्रियों के झुलसने की खबर है। चारों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जिला प्रशासन और रेलवे की टीम मौके पर पहुंची है और राहत कार्य में लगी है।  घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

घटना करीब पौने चार बजे हुई। ग्रामीणों की मदद से रेलवे अधिकारियों ने पहले आग पर काबू पाने क प्रयास किया। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड पहुंची। इसके साथ ही आनन-फानन थाना पुलिस और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) भी पहुंच गई है। आग बुझाने में सभी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। आग के कारण दो डिब्बे पूरी तरह खाक हो गए जबकि दो अन्य डिब्बों में भी नुकसान हुआ है। चारों डिब्बों कोट्रेन से अलग कर दिया गया है।

पटना से डेस्क की रिपोर्ट