बिहार में अभी-अभी बड़ी लूट, अपराधियों ने दिनदहाड़े तनिष्क शोरुम लूट लिया, गार्ड का दोनाली राइफल भी ले गए साथ, हाथ मलती रह गई पुलिस

बिहार के आरा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अभी-अभी दिनदहाड़े अपराधियों ने तनिष्क शोरुम लूट लिया है। भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्थित होने के बावजूद भी अपराधियों ने दिन के उजाले में बड़ी लूट को अंजाम दिया है

बिहार में अभी-अभी बड़ी लूट, अपराधियों ने दिनदहाड़े तनिष्क शोरुम लूट लिया, गार्ड का दोनाली राइफल भी ले गए साथ, हाथ मलती रह गई पुलिस
Image Slider
Image Slider
Image Slider

ARA: बिहार के आरा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अभी-अभी दिनदहाड़े अपराधियों ने तनिष्क शोरुम लूट लिया है। भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्थित होने के बावजूद भी अपराधियों ने दिन के उजाले में तनिष्क शोरुम में बड़ी लूट को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सात अपराधी बताए जा रहे हैं। जो ग्राहक बनकर शोरुम में घुसे और लूट मचाया। इतना ही नहीं अपराधियों शोरुम के गार्ड का दो नाली राइफल भी अपने साथ ले गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची घटना की जांच में जुट गई है।

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि तनिष्क शोरुम में घुसे सात अपराधियों में से सिर्फ एक लुटेरे में मास्क पहन रखा था, बाकि सभी लुटेरे बिना मास्क के थे, बाकि सभी लुटेरों ने अपना मुंह खुला रखा था।

सेल्स मैन को किया जख्मी

लूट मचाने घुसे लुटेरों ने मौके पर मौजूद सेल्समैन रोहित कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया।वहीं गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड मनोज ठाकुर के सर पर पिस्तौल तान उनके पास की दोनाली रायफल लूट ली गई। फिलहाल घटनास्थल पर एसपी राज भी पहुंच गए हैं।

इस लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि बेखौफ अपराधी शोरूम के अंदर बंदूक दिखा रहे हैं। इस दौरान गार्ड ने अपने दोनों हाथ खड़े कर रखे हैं। लुटेरे हथियार का गार्ड लेकर जाते हुए भी दिख रहे हैं। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि अपराधियों ने कितने पैसों या गहनों की लूटपाट की है। पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।