शराब माफियाओं का पटना में दुस्साहस, पुलिस की सरकारी गाड़ियों के तोड़े शीशे, भयंकर बवाल

शराबबंदी वाले बिहार में शराब माफियाओं को पकड़ने गई पुलिस पर जोरदार हमला हुआ है। माफियाओं ने पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा है। घटना पटना के मरीन ड्राइव की है।

शराब माफियाओं का पटना में दुस्साहस, पुलिस की सरकारी गाड़ियों के तोड़े शीशे, भयंकर बवाल
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: शराबबंदी वाले बिहार में शराब माफियाओं को पकड़ने गई पुलिस पर जोरदार हमला हुआ है। माफियाओं ने पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा है। घटना पटना के मरीन ड्राइव की है।

मध निषेद विभाग की टीम बीती देर रात दीघा थाने में छापेमारी करने गई थी। शराब जब्त करने पर मध निषेद विभाग की छापेमारी टीम पर हमला हुआ। पुलिसकर्मियोंके वर्दी पर खून के छींटे देखे गए।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट