गया सिविल कोर्ट के जज कार्यालय में लगी आग, मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

बिहार के गया में गया सिविल कोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। दरअसल, गुरुवार की सुबह गया व्यवहार न्यायालय से एक खबर आई है कि एक जज के कार्यालय कक्ष में आग लग गई है।

गया सिविल कोर्ट के जज कार्यालय में लगी आग, मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू
Image Slider
Image Slider
Image Slider

GAYA: बिहार के गया में गया सिविल कोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। दरअसल, गुरुवार की सुबह गया व्यवहार न्यायालय से एक खबर आई है कि एक जज के कार्यालय कक्ष में आग लग गई है। सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है।

न्यायालय सूत्रों ने बताया कि जिला जज के कार्यालय कक्ष में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक धुआं उठने लगा था। इसके अलावा कोई विशेष नुकसान नहीं होने की खबर है। आग लगने के कारण उठ रहे धुआं के कारण कोर्ट में काम करने वाले कर्मचारियों और अधिवक्ताओं में कुछ देरी के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था।

आग गया व्यवहार न्यायालय के सबसे ऊपर के तल्ले पर जज के कार्यालय में लगी बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़े नुकसान से बचा लिया। बता दें कि कोर्ट इन दिनों मॉर्निंग चल रहा है। कोर्ट में जिस वक्त आग लगने की खबर आई, उस वक्त काफी कम संख्या में अधिवक्ता कोर्ट परिसर में ही आए थे।

गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट