नवादा के फुलवरिया डैम के समीप कार से 240 केन बियर बरामद, एक वाहन जब्त
नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया डैम के समीप सड़क से बीते रविवार की रात्रि में उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार के नेतृत्व में एएसआई अरबिंद कुमार एवं एएसआई पंचम लाल धीरज ने एक जैन कार में रहे कुल 240 केन बियर बरामद किया।
NAWADA: जिले के रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया डैम के समीप सड़क से बीते रविवार की रात्रि में उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार के नेतृत्व में एएसआई अरबिंद कुमार एवं एएसआई पंचम लाल धीरज ने एक जैन कार में रहे कुल 240 केन बियर बरामद किया।
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को लेकर चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार के नेतृत्व में झारखण्ड की ओर से आनेवाली प्रत्येक वाहनों की सघन जांच की जाती है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी शराब निर्माण,भंडारण,बिक्री,सेवन एवं परिवहन के विरुद्ध गश्त एवं विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।बीते रविवार को गुप्त सूचना के आलोक में उत्पाद बलों ने फुलवरिया डैम के समीप जंगली रास्तों पर खड़ी मारुति सुजुकी जेन संख्या बीआर01 एक्यू 9422 की जांच किये जाने पर उसके डिक्की से किंगफिशर, गॉडफादर व हंटर कम्पनी के कुल 240 केन बियर बरामद किया गया है।
लग्जरी कार में रहे बियर को लेकर जब्ती की कार्रवाई की गई है। साथ ही जब्त बियर एवं लग्जरी कार के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार ने बताया कि बीते रविवार की संध्या से लेकर सोमवार की सुबह तक कुल 14 लोगों के ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच में शराब पीये हुए होने की पुष्टि हुई है। सभी शराब पीने वाले लोगों को सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां सभी शराब पीने वाले लोगों से जुर्माना राशि वसूलने के बाद उन्हें मुक्त कर दिया गया। इस मौके पर उत्पाद सिपाही,सैप बल एवं गृहरक्षक जवान मौजूद रहे।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट