बिहार की शादी में शामिल होने दिल्ली से आए इंजीनियर पीट-पीटकर की हत्या,
यह खबर भोजपुर के आरा जिला से आ रही है,जहां बदमाशों ने एक युवा इंजीनियर की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
बिहार की शादी में शामिल होने दिल्ली से आए इंजीनियर पीट-पीटकर की हत्या,
यह खबर भोजपुर के आरा जिला से आ रही है,जहां बदमाशों ने एक युवा इंजीनियर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक की हत्या करने के बाद अपराधियों ने शव को कोल्ड स्टोरेज में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। युवक शादी में शामिल होने के लिए गांव आया था और शादी संपन्न होने के बाद वापस दिल्ली जाने के लिए घर से निकला था।मृतक की पहचान तरारी थाना क्षेत्र के मिश्रकर्मा गांव निवासी हरी शंकर दयाल मिश्रा के 29 वर्षीय बेटे विकास मिश्रा के तौर पर हुई है, जो दिल्ली में मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई करने के साथ ही एक निजी संस्थान में इंजीनियर के पद पर तैनात था। बताया जा रहा है कि विकास सोमवार को फॉर्म भरने की बात कहकर आरा के लिए निकला था और उसके बाद दिल्ली रवाना होने वाला था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।इसी बीच शहर के नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थिति निर्मित कोल्ड स्टोर से विकास का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। उधर, मृतक के परिजनों का कहना है कि गांव के ही कुछ लोगों से उनका जमीनी विवाद चल रहा था। कुछ महीने पहले इसी विवाद को लेकर मारपीट भी हुई थी। जिसको लेकर विकास के पिता हरीशंकर दयाल ने थाने में केस भी दर्ज कराया था। उसी केस को उठाने का दबाव आरोपियों द्वारा बनाया जा रहा था। मृतक के पिता ने आशंका जताई है कि उन्हीं लोगों ने उनके बेटे की हत्या की है।