नवादा में नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर चलती बस में यात्रियों से किया लूटपाट, दहशत

नवादा जिले में बुधवार की सुबह तकरीबन साढ़े 3 बजे कुछ नकाबपोश बदमाशों ने एक यात्री बस को लूट लिया. नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर चलती बस में लूटपाट की और फरार हो गए. हथियार से लैस बदमाशों ने यात्रियों से गहने, रुपये और मोबाइल सबकुछ छीन लिया.

नवादा में नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर चलती बस में यात्रियों से किया लूटपाट, दहशत

NAWADA: नवादा जिले में बुधवार की सुबह तकरीबन साढ़े 3 बजे कुछ नकाबपोश बदमाशों ने एक यात्री बस को लूट लिया. नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर चलती बस में लूटपाट की और फरार हो गए. हथियार से लैस बदमाशों ने यात्रियों से गहने, रुपये और मोबाइल सबकुछ छीन लिया.

यह घटना बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के साई मंदिर के पास की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, बस झारखंड के धनबाद से बिहारशरीफ जा रही थी. नवादा में कुछ यात्रियों को उतारने के लिए पार नवादा रजौली बस स्टैंड जा रही थी. इसी दौरान देवी स्थान मंदिर के पास बदमाशों ने बस के यात्रियों से लूटपाट कर दी.

बदमाशों ने पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया और पुलिस को खबर तक नहीं लगी.

पुलिस ने यात्रियों का नहीं उठाया फोन : लूटपाट के शिकार हुए यात्रियों ने पुलिस को फोन किया लेकिन किसी ने नहीं उठाया. एसपी को भी फोन मिलाया गया, लेकिन उन्होंने भी फोन रिसीव नहीं किया. घंटों बाद सादे लिबास में कुछ पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. इस घटना से और पुलिस के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से यात्री काफी नाराज दिखे. नाराज यात्रियों ने मीडिया के समक्ष पुलिस प्रशासन पर जमकर बरसे . यात्रियों ने कहा नवादा की पुलिस गैरजिम्मेदाराना है ,इनसे आमलोग सुरक्षित नहीं है

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट