नवादा में जुआ खेलने के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, मचा हड़कंप

नवादा में दीपावली की रात जुआ खेलने के दौरान उत्पन्न विवाद के बाद एक युवक को चाकू मारकर हत्या कर दिया गया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गया। लोग अपने -अपने घर के अंदर जाकर बंद हो गए।

नवादा में जुआ खेलने के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, मचा हड़कंप
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA: नवादा में दीपावली की रात जुआ खेलने के दौरान उत्पन्न विवाद के बाद एक युवक को चाकू मारकर हत्या कर दिया गया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गया। लोग अपने -अपने घर के अंदर जाकर बंद हो गए।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिले गोंदापुर मुहल्ले में हुआ है, जिसमें गोंदापुर निवासी कुलदीप चौधरी को चाकू मारकर हत्या कर दिया गया है। मृतक के छोटा भाई भोला चौधरी ने कहा कि मुहल्ले के अनिल चौधरी दीपावली को लेकर जुआ खेल रहा था, वहां मेरे बड़े भाई कुलदीप चौधरी भी खेलने गया था। भाई के साथ जुआ खेलने के दौरान झगड़ा हुआ, जिसमें मारपीट हो गया। उसके बाद मामला शांत हो गया और मेरे भाई घर आ गया। तभी अनिल चौधरी तथा उनके पुत्र और अन्य साथी घर पर आकर मेरे भाई के साथ मारपीट किया और चाकू मारा। भोला चौधरी ने कहा हमलोग घर के बाहर भाई को अचेतावस्था में सदर अस्पताल इलाज के लिए उठा कर लाया ,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।

घटना की सूचना पर नवादा नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया पुरी किया एवं सदर अस्पताल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया गया है। पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है ,वहीं अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आवेदन के बाद सभी आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बहरहाल घटनास्थल पर पुलिस की तैनाती करदी गयी है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट