सिवान में पटाखे की चिंगारी से लगी भीषण आग, 5 दुकानें जलकर खाक, पत्रकार, दमकल कर्मी समेत 18 झुलसे
बिहार के सिवान में दिवाली की रात भीषण हादसा हो गया। जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र में पटाखों से पेट्रोल-डीजल के दुकान में आग लग गई, जिसमें दर्जनों घायल हो गए, वहीं इस आग की चपेट में आस-पास की 5 दुकानें आ गई। जिसमें करोडों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया।
SIWAN: बिहार के सिवान में दिवाली रात भीषण हादसा हो गया। जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र में पटाखों से पेट्रोल-डीजल के दुकान में आग लग गई, जिसमें दर्जनों घायल हो गए, वहीं इस आग की चपेट में आस-पास की 5 दुकानें आ गई। जिसमें करोडों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया। घायल लोगों में आग बुझाने के लिए पहुंचे 4 अग्निशमन कर्मी, 3 पत्रकार समेत सहित एक दर्जन लोग झुलस गए हैं। तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3 लोगों की स्थिति नाजुक होने पर गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
घटना जिले के एमएच नगर हसनपुरा थाने के हसनपुरा बाजार स्थित शिला मार्केट की है। मिली जानकारी के अनुसार पटाखों की चिंगारी से पेट्रोल-डीजल की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप पकड़ लिया और आस-पड़ोस की 5 दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। जिसके बाद मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की जुगत में जुट गई। जिसमें 4 दमकल कर्मी, 3 पत्रकार सहित एक दर्जन लोग भीषण आग में झुलस गए. इसके बाद सभी को सीवान सदर अस्पताल में लाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया।
घायलों की पहचान
घायलों में गुड्डू राम, धर्मवीर, बेचू, चंदन, भागमनी, संदीप, ऋतिक, सरोज, नवनीत चौहान, मो. फिरोज, शहाबुद्दीन, संतोष कुमार, विक्की, शाहबाज, संजय कुमार, कृष्णा, नयन कुमार, रौशन, मुकुट भगत, रबीन सहित अन्य शामिल हैं।